भारतीय जनता पार्टी पाली जिला के चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक तथा सुझाव आपका संकल्प हमारा बैठक का आयोजन किया गया

  • Oct 13, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पाली। केंद्रीय मंत्री  कैलाश चौधरी ने  बैठक को संबोधित किया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला चुनाव समिति तथा  विधानसभा चुनाव समिति का गठन कर  सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है ।तथा कमल के फूल को प्रत्याशी मानकर हम चुनाव की तैयारी में लग जाए तथा सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार पूरी तरीके से असफल है प्रतिदिन प्रदेश में हत्या लूट डकैती बलात्कार की घटनाएं हो रही है ।कानून व्यवस्था नाम की प्रदेश सरकार में कोई चीज नहीं है ।कानून व्यवस्था में प्रदेश की सरकार पूरी तरीके से फेल है। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता का वादा करने वाली सरकार ने युवाओ के साथ धोखा किया।  किसानों के कर्ज माफी का झुठा  वादा किया कर्ज माफी की इन्तजार आज तक कर रहा है।  किसान  उन्होंने कहा कि महिला अत्याचार दुष्कर्म की घटनाएं प्रतिदिन हो रही है आम आदमी  सरकार से बहुत दुखी हो चुका है तथा वह बदलाव का मानस भी बन चुका है ।इसलिए भारतीय जनता पार्टी की  पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी उन्होंने चुनाव प्रबंधन समिति के सभी पदाधिकारी को अलग-अलग जिम्मेदारी देकर काम में लगे जाने का आव्हान किया प्रदेश सरकार को उखाड फेकने का संकल्प लिया तथा सुझाव आपका संकल्प हमारा कार्यक्रम के तहत पाली के प्रभु नागरिकों से वह गणमान्य लोगों से सुझाव आमंत्रित किया उनके सुझावों को भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा इस कार्यक्रम में जोधपुर संभाग सह प्रभारी प्रमोद सामर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि पाली जिला कागेस मुक्त जिला है अब प्रदेश को कांग्रेस मुक्त करना है  इस अवसर पर प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत जिला प्रभारी रविंद्र सिंह बालावत जिला अध्यक्ष मंसाराम परमार पाली विधायक ज्ञानचंद पारख चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक व जिला महामंत्री मोहन जाट तथा  सुनील भंडारी व  घीसुलाल  मेघवाल तथा कार्यक्रम संयोजक तिलोक राम चौधरी व अशोक तलेसरा  सहित सभी पदाधिकारी  उपस्थित रहे

COMMENTS