नाबालिग गुमशुदा अपर्हता लडकी को धारकुण्डी पुलिस ने किया दस्तयाब बरामद

  • Oct 13, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री आशुतोष गुप्ता ,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण सतना श्री विक्रम सिंह कुशवाह के ‍निर्देशन तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रकूट श्री रोहित राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय हमराह पुलिस स्टाफ के दिनांक 06/10/23 को फरियादिया छोटी कोल पति स्व.लक्ष्मण कोल उम्र 62 वर्ष निवासी कदैला थाना धारकुण्डी जिला सतना म.प्र.की रिपोर्ट पर गुमइंसान क्रमांक 17/23 एवं गुमशुदा/अपर्हता कुमारी रंजना साकेत (परिवर्तित नाम) नाबालिग होने से अपराध क्रमांक 135/23 धारा 363 ता.हि. का पंजीबद्व कर विवेचना सउनि राकेश अहिरवार द्वारा की गई। दौराने विवेचना दिनांक 10.10.23 को गुमशुदा/अपृह्रता कुमारी रंजना साकेत (परिवर्तित नाम) को दस्तयाब किया जाकर कथन लेख किया गया। जो घर से घर से बिना बताये अपने बडे पापा के श्राद्व में अपनी बडी मां के घर सतना जाना तथा बाद में वापस घर आ जाना बताया। किसी के द्वारा बहलाफुसलाकर भगाकर ले जाना नहीं बताई ना ही अपने साथ कोई गलत काम होना बतायी। गुमशुदा/अपर्हता कुमारी रंजना साकेत (परिवर्तित नाम) को सुपुर्दगी पंचनामा तैयार किया जाकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।


सराहनीय भूमिका  थाना प्रभारी धारकुण्डी ,उनि अभिषेक पाण्डेय,सउनि राकेश अहिरवार,प्रआर मुकेश सिंह, प्र आ कुलदीप पाण्डेय, प्रआर चालक रामसेवक गोले,महिला आरक्षक दीक्षा द्विवेदी महिला आरक्षक रिंकी तिवारी ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक