छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

  • Oct 18, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर निकाली मतदाता जागरूकता रैली

भिण्ड । शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा स्वीप प्लान के तहत् छात्रों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया गया। मानव श्रृंखला जिला चिकित्सालय से शास्त्री चौराहे तक बनाई गई और दुकानदारों एवं  राहगीरों को मतदान का महत्व बताते हुए उनसे अपने मताधिकार के प्रयोग करने की अपील की।

छात्रों के हाथों में स्वयं तैयार किए गए स्लोगन लिखी तख्तियां थीं, जिनपर लिखा था- युवा तुम हो देश की शान -जागो उठो करो मतदान, उम्र अठारह पूरी है -मत देना बहुत जरूरी है, करे राष्ट्र का जो उत्थान -करें उसी को हम मतदान, जो विकास के काम करेंगे -वोट उसी के नाम करेंगे, बूढ़ा हो या जवान-आओ सभी करें मतदान, मानव श्रृंखला के बाद स्वीप रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर शास्त्री चौराहे होते हुए वार्ड क्रमांक 6 आर्य नगर, अवंतीबाई स्कूल, भीमनगर, क्रमांक 2 स्कूल प्रांगण से वापस विद्यालय पर समाप्त हुई। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रभारी प्राचार्य सतेन्द्र सिंह कुशवाह, ई.एल.सी.क्लब प्रभारी श्रीमती प्रीति व्यास, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.धीरज सिंह गुर्जर, इलेक्शन एम.टी. घनश्याम राठौर, पंकज शर्मा, विजय रायपुरिया, मधुराज शर्मा, देवकीनंदन सोनी, डी.पी.गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

COMMENTS