मानव श्रृंखला बनाकर दिया गया मतदान का संदेश

  • Oct 18, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकतंत्र में हिस्सेदारी निभाने दिलाई शपथ

  सतना विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं को मतदान करने के लिये जागरुक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि के तहत मंगलवार को पुलिस परेड ग्राउंड सिविल लाइन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा की उपस्थिति में भारत निर्वाचन आयोग के लोगो का मानव श्रृंखला के माध्यम से चिन्हांकन किया गया। स्वीप संबंधी गतिविधियों के इस आयोजन में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं एवं आमजनों को लोकतंत्र को सशक्त बनाने की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, स्वीप के नोडल अधिकारी और सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, निगमायुक्त श्री अभिषेक गहलोत, सहायक नोडल अधिकारी सौरभ सिंह, श्याम किशोर द्विवेदी, एनएसएस प्रभारी डॉ क्रांति राजौरिया सहित अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।

    इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित जनों एवं जिले के मतदाताओं को संबोधित करते हुये कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाता अपनी हिस्सेदारी निभाते हुये निर्वाचन की तारीख 17 नवंबर को मतदान जरुर करें। आपके एक मत से लोकतंत्र सशक्त होगा। साथ ही आपके क्षेत्र को एक योग्य निर्वाचित प्रतिनिधि मिलेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने अधिकारियों और आमजन को मतदाता की शपथ दिलाई कि ‘‘हम शपथ लेते हैं कि लोकतांत्रिक परंपराओं कि मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा तथा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक