किसानों का हक डकारने वाले को काग्रेस ने बनाया प्रत्याशी

  • Oct 22, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गोहद ,गोहद बिधानसभा से काग्रेस पार्टी द्वारा काफी मशक्कत के बाद एक ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है जिसने अपने ही छेत्र के किसानों का प्राकृतिक आपदा केफलस्वरूप   वितरित की जाने वाली मुआवजा राशि पर डाका डाल दिया इतना ही किसान रंजीत सिंह सिख के द्वारा उधारी वापस मांगने पर जेल भेजने की धमकी तक दे डाली उक्त बयान गोहद बिधानसभा से भाजपा प्रत्याशी लालसिह आर्य ने दिया 

   गोहद बिधानसभा से भाजपा प्रत्याशी लालसिह आर्य ने काग्रेश पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि एक तरफ काग्रेश प्रदेश में बेदाग प्रषासन देने का बाद कर जनता को गुमराह ककर रही है काग्रेस का गोहद बिधानसभा का प्रत्याशी काग्रेस की चाल चरित्र का परिचायक  है किसान को अन्नदाता कहा जाता है और किसान उपज की पैदावार कितनी कठिनाई के साथ करता है यह किसी से छिपा नही है इसके बाद अगर ईश्वर रूठ जाये तो किसान आत्महत्या तक कदम तक उठा लेता है किसानों को प्राकृतिक आपदा में मुआवजा राशि पहले ऊँट के मुंह मे जीरा के समान प्रदान की जाती लेकिन भाजपा सरकार ने आरबीसी एक्ट में बदलाव कर मुआवजा राशि मे बृद्धि कर किसानों की मदद की लेकिन गोहद बिधानसभा में काग्रेस प्रत्याशी केशव देशाई ने आपदा में अवसर निकालकर किसानों को प्रदान की जाने वाली मुआवज़ाराशि को अपने बेक खाता में जारी करा दी  भाजपा प्रत्याशी ने बताया कि काग्रेस प्रत्याशी ने किसान रंजीत सिंह से 10लाख रुपये की राशि उधर ली और वापस चेक के माध्यम से की लेकिन वो चेक से भुगतान प्राप्त नही हुआ जब उस सीधे साढ़े किसान ने राशि की मांग की तो प्रकरण दर्ज कराकर जेल भेजने की धमकी दे डाली भाजपा प्रत्याशी लालसिह आर्य ने गोहद बिधानसभा में माहौल पूरी तरह भाजपा के पक्ष में है ही गोहद की जनता सीधी ओर खरी खरी कहने वाली है और वो चल फरेब करने वालो को मुँहतोड़ जबाब देकर भाजपा को रिकार्ड मतों से विजयी बनायेगयी

COMMENTS