थाना देहात पुलिस द्वारा दस साल से फरार पाँच हजार रुपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

  • Oct 22, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड । पुलिस अधीक्षक डॉ० असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में ईनामी बदमाशों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था ।

इसी तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक अरुण उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक सुधीर कुशवाह को दिनांक 20/10/2023 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि अपराध क० 137/10 धारा 25 (1) बी आर्म्स एक्ट का ईनामी आरोपी लहार चुंगी पर कही जाने की फिराक में खड़ा है। उक्त सूचना को थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया बाद तत्काल सायबर सेल की टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान लहार चुंगी पर पहुँचे तो आरोपी पुलिस टीम को आता देखकर भागने लगा पुलिस टीम द्वारा आरोपी को चारो तरफ से घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपी पर पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा 5,000 रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया ।

उक्त आरोपी शातिर प्रवति का होकर हथियार तस्करी के अपराधों में लिप्त रहा है,जो घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था आरोपी पर कई अपराध दर्ज है जिनमें उ०प्र० के जिला मैनपुरी थाना भोगाँव में अपराध कं0 75 / 22 धारा 307,34 भादवि 3 / 5,25 आर्म्स एक्ट एवं अपराध कं० 77 / 22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज है।

उल्लेखनीय कार्य में थाना देहात निरीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह, सायबर सेल प्रभारी एसआई दीपेन्द्र यादव, एएसआई सत्यवीर सिहं,प्रधान आरक्षक महेश कुमार,सतेन्द्र यादव, प्रआर सुमित तोमर,सोनेन्द्र राजावत,आरक्षक आनन्द दीक्षित,प्रमोद पराशर, राहुल यादव, ज्ञानेन्द मिश्रा,यतेन्द्र राजावत,मुकेश यादव,संदीप राजावत,हरपाल, महत्वपूर्ण भूमिका रही है।क्त

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक