भिण्ड एसपी असित यादव ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को किया याद, कर्तव्य निष्ठा का दिलाया संकल्प ... केशब पंडित जी ब्यूरो चम्बल ✍️ भिण्ड... में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शनिवार को शहीद पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

  • Oct 22, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड एसपी असित यादव ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को किया  याद, कर्तव्य निष्ठा का दिलाया संकल्प 

भिण्ड... में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शनिवार को शहीद पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर शहीदों याद किया गया. एसपी डा असित यादव  ने पुलिस कर्मियों को स्मृति दिवस के बारे में जानकारी देते हुए कर्तव्य निष्ठा का संकल्प दिलाया. पुलिस स्मृति दिवस पर एसपी ने पुलिस लाइन में शहीद पुलिस के जवानों को नमन कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी


जवानों के साथ-साथ मध्य प्रदेश पुलिस और अन्य जिलो   के  एसएएफ बीएसएफ पुलिस जवानों द्वारा किये गये उनके त्याग, बलिदान को याद कर उनके सम्मान में रिजर्व पुलिस लाइन में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर उनको याद किया. एमपी असित यादव  ने पुलिस बलों के शहीद जवानों के त्याग, बलिदान पर प्रकाश डालते हुए पुलिस के जवानों को संयमित होकर पूर्ण अनुशासन के साथ सतर्कता के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने की सलाह दी.


पुलिस स्मृति दिवस का बताया महत्व

पुलिस स्मृति दिवस केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन 10 वीर जवानों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने 21 अक्टूबर सन् 1959 को भारत के उत्तरी सीमा लद्दाख के हाॅटस्पिंग में, समुद्र तल से लगभग 10 हजार फिट की ऊंचाई पर हिमाच्छादित जनहीन क्षेत्र में चीनी सैनिकों के कपटपूर्ण किये गये हमले को निष्प्रभावी कर अपनें प्राणों की आहुति दी थी. 21 अक्टूबर को हर साल यूपी पुलिस बल के सदस्य विगत एक वर्ष में कर्तव्य पथ पर शहीद हुए अपने साथियों को श्रद्धांजलि देने हेतु स्मृति दिवस का आयोजन करते हैं.


कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक असित यादव , डिबीजन के एसडीओपी  व थाना प्रभारी पुलिस लाइन के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

news_image

COMMENTS