चा चोड़ी में 104 वर्ष का बुजुर्ग व्यक्ति करेगा मतदान

  • Oct 23, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

बुजुर्ग का

 मतदान का जज्बा तो नव मतदाता जैसा

चाचौड़ी । राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 मतदान मतदाता जागरूक अभियान के तहत मतदाताओं को विभिन्न गतिविधियों के  माध्यम से जागरूक किया जा रहा हैं। चाचोड़ी गांव के भोमाराम माली बताते हैं। मेरे  जीवन के 104 वर्ष देख चुका हूं। और कई बार  मतदान कर विकास के कार्य को प्राथमिकता देने वाले प्रतिनिधि को चुनने में भागीदारी निभाई। इस बार स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण शायद में वोट देने नहीं जा पाऊंगा। 104 वर्ष के बुजुर्ग बताते हैं कि देश की आजादी से अब तक लोकसभा के आम चुनाव  विधानसभा चुनाव पंचायत समिति चुनाव  ग्राम पंचायत चुनाव या ग्राम सहकारी समिति चुनाव हो मेने हमेशा अपने मत का पूरा प्रयोग किया।  लेकिन वरिष्ठ जन का जज्बा 18 वर्ष के नव मतदाताओं जैसा ही है बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि प्रवासी राज्यों में काम करने वाले मेरे 2 बेटेऔर मेरे पौत्र को  मतदान करने के लिए घर आने के लिए कह दिया है।  । वह कहते हैं मतदान से हम उस व्यक्ति का चुनाव करते हैं जो हमारे सुख-दुख का सहभागी बनता है । सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चा चोड़ी निवासी पेपी बाई नाई  101 वर्ष की हैं जब देश आजाद हुआ उस समय वे करीब 23 साल की थी वह कहती हैं आजादी के बाद पहली बार चुनाव होने पर हमें वोट देने को कहा गया। मैं अपने ससुराल में थी मुझे तो पता ही नहीं था कैसे वोट देते हैं मतदान केंद्र पर जाकर क्या करना है ।इसके बावजूद वोट देने गई वह बताती है  इस बार मतदान जरूर करूगी। और मेरी गली की महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित करूंगी।  मुझे राजकीय विद्यालय के अध्यापक बीएलओ ने कहा कि  आपका मत बहुमूल्य हैं। और आप 25 नवंबर को मतदान जरूर करें। ताकि आप जिम्मेदार नागरिक को चुनकर सरकार में भेजें।   इस बार मुझे बहुत खुशी हुई मैं एक बार फिर सरकार चुनने में अपनी भागीदारी निभाऊंगी।  मैं तो कहती हूं कि हर व्यक्ति को वोट जरूर देना चाहिए। और मैं हमेशा मतदान करने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया।   पहले के जमाने में मतदान के समय में प्रत्याशी घर-घर पैदल यात्रा कर अशिक्षित लोगों को अपने बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती थी। लेकिन अब वह बात नहीं है। यह तो गर्व इस बात का होता था कि हमारे दिए गए मतदान से विजय हुए प्रत्याशी की जीत ही हमारे लिए खुशी होती थी । मैं सभी से प्रार्थना करती हूं कि इस बार ज्यादा से ज्यादा अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग कर लोग अपने मत का प्रयोग जरूर करें

COMMENTS