एक साथ उठे हजारों हाथ मतदान में भिण्ड को अव्वल जिला बनाएगें

  • Oct 23, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मतदान करना हमारा राष्ट्र धर्म, और अधिकार के साथ कर्तव्य भी है : जिला निर्वाचन अधिकारी

भिण्ड । मतदाता जागरूकता के लिये सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं नागरिकों ने एक साथ मिलकर कहा कि "हम सब करेंगे मताधिकार का प्रयोग"। आज रविवार को मतदाता जागरूकता के लिये भिण्ड शहर के गौरी किनारे मतदाता जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया।

इसमें छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं हर वर्ग के नागरिक ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जागरूक मतदाता होने के नाते यह भी उद्देश्य बनाया कि हम सब वोट करेंगे। साथ ही अन्य लोगों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे।

मतदाता जागरूकता दौड़ का शुभारंभ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप प्रभारी मनोज सरियाम एवं कर्नल जगदीश राव ने उपस्थित होकर सभी का उत्साह बढ़ाया।  

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीवास्तव ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। युवा स्वयं वोट करें। और अपने परिवार, समाज तथा आसपास के क्षेत्रों के मतदाताओं को भी वोट करने के लिये जागरूक करें। मतदान करना हमारा राष्ट्र धर्म, अधिकार एवं कर्तव्य भी है। अधिक से अधिक मतदाताओं को अपना वोट देकर अपना प्रतिनिधि चुनना है और लोकतंत्र को सफल बनाना है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ का वाचन कराया जिसे सभी के द्वारा दोहराया गया।

एकत्रित हुए शहर के युवा-युवतियों, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने एक साथ हाथ उठाकर कहा कि हम वोट करेंगे, स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव में भागीदार बनेंगे। साथ ही सभी ने शपथ ली कि मतदान में भिण्ड को अव्वल जिला बनायेंगे।

मतदाता जागरूकता दौड़ में भाग लेने के लिये भिंड की शान गौरी सरोवर किनारे प्रात: 7 बजे तक लोग एकत्रित हो गये। सभी ने पूरे उत्साह के साथ दौड़ में भाग लिया। इसमें जिले के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ ही महिलाओं की भी भागीदारी रही।

युवा हो या वरिष्ठ नागरिक सभी मतदाता जागरूकता के लिए कदम से कदम मिलाकर चले। सभी ने एक साथ यह संकल्प लिया कि इस बार विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है। अधिक से अधिक मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक करना है।

COMMENTS