उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया एम सी एम सी प्रकोष्ठ का निरीक्षण

  • Oct 23, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

सतना अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि पवांर ने रविवार की दोपहर कलेक्ट्रेट भवन के द्वितीय तल में स्थापित मीडिया प्रकोष्ठ,एम सी एम सी प्रकोष्ठ, डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम,1950, शिकायत प्रकोष्ठ और सी विजिल का आकस्मिक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने शिकायत प्रकोष्ठ में अब तक ड्यूटी पर  अनुपस्थित मिले मो समसुददीन और निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित बी आर मिश्रा को निलंबन का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने एम सी एम सी प्रकोष्ठ में संधारित रजिस्टर का अवलोकन किया और विज्ञापन तथा पेड न्यूज़ के संबंध में जानकारी ली। नोडल अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई भी संदिग्ध पेड न्यूज़ प्रकाश में नहीं आई है। प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया की खबरों पर चौबीस घंटे पैनी नजर अवलोकन समिति द्वारा रखी जा रही है। जिला स्तरीय एम सी एम सी की बैठक भी शनिवार को संपन्न हो चुकी है। उन्होंने एम सी एम सी प्रकोष्ठ द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रतिदिन भेजी जाने वाली जानकारी समय पर भेजने और यू आर एल फीडिंग प्रतिदिन अपडेट करने के निर्देश दिए।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सी विजिल और कंट्रोल रूम के रजिस्टर चैक किए और एक एक शिकायत को दर्ज करने से लेकर निराकरण तक की कार्रवाई रजिस्टर में विधिवत संधारित करने के निर्देश दिए। शिकायत प्रकोष्ठ के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र वार रजिस्टर में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की कार्रवाई विधिवत कालम में दर्ज करने के निर्देश दिए।


 वी वी टी और व्यय लेखा टीमों का निरीक्षण 


उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि पवांर ने द्वितीय तल पर स्थापित वी वी टी और व्यय लेखा टीमों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वी वी टी और व्यय लेखा टीमों से अब तक की कार्रवाई और व्यवस्था की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने व्यय अनुवीक्षण सेल को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी व्यय लेखा अनुवीक्षण सेल और वीवीटी के सदस्यों को एक बार फिर वी सी लिंक के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए।इस मौके पर इलेक्शन सुपर वाइजर द्वारिकेन्द्र सिंह,केबी त्रिपाठी,डी बी सिंह, मनोज बागरी, सहित जिला निर्वाचन कार्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहे।

news_image

COMMENTS