चूनाव में खपने जा रही दस पेटी अवैध शराब एवं दो 315 बोर के कट्टे एक चाकू सहित चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

  • Oct 23, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मालनपुर/पुलिस अधीक्षक असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष और भय मुक्त  संपन्न कराने अवैध शराब, अवैध हथियारों एवं गुंडे बदमाशों को पकड़ने चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाइयां कर रही हैl इसी क्रम में रविवार को मालनपुर पुलिस ने धमाकेदार कार्रवाई की lथाना प्रभारी निरीक्षक डॉक्टर संतोष  यादव ने पुलिस बल के साथ चुनाव में खपने जा रही दस  पेटी अवैध शराब के साथ एक युवक को पकड़ा और आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की lतो वही वारदात की नीयत से घूम रहे अलग-अलग स्थान से दो युवकों को 315 बोर के कट्टों के साथ पकड़ा, थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ वारदात करने है की नीयत से घूम रहे एक अन्य आरोपी को होटलाइन फैक्ट्री के पीछे से पकड़ा और उसके कब्जे से एक धारदार लोहे का छुरा बरामद कियाl थाना प्रभारी द्वारा की गई एक ही दिन में इतनी बड़ी कार्रवाई को लेकर क्षेत्र के गुंडे बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ हैl थाना प्रभारी ने बताया कि अधिकारियों के निर्देशन में गुंडा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत किसी भी गुंडे और बदमाश को क्षेत्र में पनपने नहीं दिया जाएगाl अगर किसी भी गुंडे बदमाश ने किसी भी मतदाता को डराया ,धमकाया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने सभी नगर वासियों से अपील की है कि क्षेत्र में आपके आसपास कोई गुंडा और बदमाश छुपा बैठा है और उसकी वजह से चुनाव में अशांति फैल सकती है तो तत्काल मुझे सूचित करें आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी l


*लगातार हो रही गुंडे और बदमाशों पर कार्यवाही से क्षेत्र में शांति का माहौल*


अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक डॉक्टर संतोष यादव लगातार गुंडे और बदमाशों पर ताबड़तोड़ कारवाइयां कर रहे हैं lथाना प्रभारी ने क्षेत्र के 28 गुंडो पर तड़ीपार की कार्यवाही की है तो वहीं कुछ गुंडो को हिस्ट्री सीटर और गुंडा बदमाश बनाया गया है और बराबर उन पर निगरानी रखी जा रही हे ताकि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष भय मुक्त और शांतिपूर्ण संपन्न हो सकेlउक्त कार्रवाई में मालनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक डॉक्टर संतोष यादव एवं थाने के पुलिस  बल की सराहनीय भूमिका रही

news_image

COMMENTS