केंद्रीय सैन्य बल के साथ ऊमरी थाना पुलिस ने कई गाँवों में किया फ्लैग मार्च

  • Oct 23, 2023
  • Umakant Sharma Reporter Bhind

news_image

दैनिक पुष्पांजली टुडे

भिण्ड - पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक ,तथा एसडीओपी हेडक्वार्टर संजय सिंह के निर्देशन में विधानसभा चुनाव 2023 को निर्विघ्न और शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से दिनांक 23 - 10 - 2023 को थाना ऊमरी पुलिस द्वारा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ नगर अकोड़ा ग्राम स्योंड़ा, कनावर, ऊमरी विलाव आदि गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा निगरानी बदमाशों तथा लिस्टेड गुंडो को चैक किया गया साथ ही मतदान केंद्रों को भी चैक किया गया। 

ऊमरी थाना पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान सभी ग्रामों में आदर्श आचार संहिता का पालन करने की मुनादी कराई गई। लोगों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने की हिदायत दी तथा हर तरह की अवैधानिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी गई। 


सुदूरवर्ती मतदान केंद्रों पर जाकर क्षेत्र वासियों को थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शर्मा द्वारा वरिष्ठ अधिकारीगण तथा स्वयं के नंबर दिए गए साथ ही अपील की गई। कि किसी भी तरह की आचार संहिता का उलंघन होने तथा अवैधानिक गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

COMMENTS