दबोह में अंतरराज्यीय दंगल का हुआ आयोजन अंतिम कुश्ती पर 15 हजार की लगी बोली

  • Oct 25, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दबोह-

         हर बर्ष की भांति इस बर्ष दशहरा के पावन पर्व मा बीजासेन की असीम कृपा से अंतरराज्यीय दंगल का आयोजन किया गया।इस दंगल में दूर दराज जगह के पहलवान अपने हुनर दिखाने आते है।दबोह में दंगल का आयोजन बर्षो से कराया जा रहा है।मंगलवार के दंगल में कुल 22 कुश्ती हुई जिनमे अधिकांश बराबरी पर छूटी तो कई कुश्ती में पहलवानों ने अपने दांव के हुनर दिखाए।इस दंगल में पंजाब,ग्वालियर,भिंड,उत्तरप्रदेश, जैसे जगहों के व्यख्यात पहलवान पहुचे दर्शकों को सबसे ज्यादा रोमांचित किया नीरज ग्वालियर और प्रमोद शमशाबाद के पहलवानों की कुश्ती ने जिसमें प्रमोद विजय हुए।वही बीरेंद्र दतिया ओर जितेंद्र आगरा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।जिसमें बीरेंद्र बिजय हुए इस कुश्ती पर समिति के द्वारा 4100 की बोली लगाई गई थी।वही इस दंगल की अंतिम कुश्ती 15 हजार रुपये की कराई गई जो सचिन मथुरा और नबाब अली पंजाब के बीच हुई यह कुश्ती बराबर पर छूटी। इन पहलवानों को दंगल समिति ने लगी हुई इनाम की राशि भेंट की। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष के पति नरेंद्र दुधारिया, काग्रेस के बरिष्ठ नेता शिवनारायण दुबे,नगर परिषद उपाध्यक्ष हाकिम कौरव,दीवान कौरव,रियाज खान, शेरे पठान,मकबूल पठान,धर्म सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक