भिण्ड सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ा गया हथियारों का जखीरा

  • Oct 28, 2023
  • Umakant Sharma Reporter Bhind

news_image

दैनिक पुष्पांजली टुडे

एएसपी संजीव पाठक ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी

भिण्ड । पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में व सीएसपी के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली निरीक्षक सतेंद्र सिंह राजपूत ने उक्त कार्यवाही में सफलता प्राप्त की ।

उक्त निर्देशों के पालन में कार्यवाही करते हुए दिनांक 27/10/23 को मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भिण्ड को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि मां बेटी बचाओं चौराह के पास दो व्यक्ति एक काले रंग की मोटर सायकल पर अवैध हथियार बेचने के लिये खडे है। उक्त सूचना पर कोतवाली मे पदस्थ एसआई अतुल भदौरिया व स्टाफ द्वारा उक्त स्थान पर रेड कार्यवाही की गई। जिन्हें अपराध में गिरफ्तार किया गया दोनो आरोपियों पर पूर्व में भी थाना सिटी व देहात में कई प्रकरण पंजीबद्ध है एक आरोपी पूर्व में हरियाणा जेल में भी हथियार तस्करी में बन्द रहा है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से निम्न सामग्री मिली।

जब्त शुदा सामग्री:- 315 बोर के 10 कट्टे कीमती, 315 बोर के 05 जिन्दा राउण्ड कीमती,एक बजाज मोटर सायकल कीमती । कुल मसरुका- कीमती एक लाख रूपये।

गिरफ्तार ख़ुदा आरोपीगण से हथियारों के संबंध में सघन पूछताछ की जा रही है कि उक्त हथियार किस प्रयोजन से लाये गये थे दोनो आरोपियों पर पूर्व के भी अवैध हथियार के कई प्रकरण दर्ज है ।

उल्लेखनीय कार्य में निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया,सुनील सिकरवार,एएसआई रघुवीर सिंह,प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह यादव, त्रिवेन्द्र सिंह, सतेन्द्र सिंह भदौरिया, रमाकांत शर्मा,आरक्षक अभिषेक यादव,दीपक राजावत, महिला आरक्षक रेनू ,शिवनी भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही है।

COMMENTS