जो आपके बीच संकट में कभी नहीं आए वे आज वोट मांगने आ रहे हैं ऐसे लोगों को घर बैठाए विधायक डा.सिकरवार

  • Oct 31, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

महापौर और पूर्व विधायक ने भी किया जनसंपर्क

 ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने कहा है कि भाजपा जनता को असली मुद्धों से भटकाने एवं भ्रम फैलाने की राजनीति कर रही है। विकास व प्रगति के साथ मंहगाई, बैरोजगारी और भ्रष्‍टाचार पर बात नहीं कर रही है। आम जनता लगातार बढ रही मंहगाई से परेशान है और भाजपा ने जनहित के मुद्धों पर आंख और मुंह बंद कर लिया है। एक मात्र कांग्रेस पार्टी है जो सर्वहारा वर्ग के उत्थान के साथ गरीब कल्याण की बात करती  है। विधायक डाॅ. सिकरवार ने आज वार्ड क्रमांक 21 के बैंक काॅलोनी श्रीनिवास गुर्जर के घर से जनसंपर्क प्रारम्भ कर संपूर्ण बैंक काॅलोनी एवं कृष्‍णा नगर की विभिन्न गलियों में आम लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि आप के दुख-सुख में और मान-सम्मान करने में कौन आपके साथ खडा रहता है। यह सब आप सबको देखना होगा। जनता के बीच कभी भी संघर्ष नहीं करने वालों को आप आराम से घर बैठाने का काम करें। जनता की हर समस्या का निराकरण करने के लिए जीवन की आखरी सांस तक में संघर्ष करता रहूॅगा। आपका स्नेह और आर्शीवाद से मुझे ऊर्जा प्राप्त होती है और मैं आपकी लडाई लड़ने में स्वंय को सक्ष्म पाता हूॅ। जो आपके बीच कभी न आया हो, अब ऐसे लोग वोट मांगने आएंगे, तो ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम आप सबको करना है। कुछ लोग हैं जो सिर्फ चुनाव से अपना उल्लू सीधा करने के लिए नजर आते हैं, मगर इन्हें आप हमेशा के लिए घर बैठाएं, ताकि उन्हें पता चले की मौका-परस्तों का जनता साथ नहीं देती है। आपका एक-एक वोट ग्वालियर पूर्व की विकास यात्रा को आगे बढाने का काम करेगा। इसके साथ महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार ने वार्ड क्रमांक 57 के बीजासेन मौहल्ला, यादव काॅलोनी, कुशवाह मौहल्ला, तांगा स्टेण्ड, पुरूवियों का मौहल्ला, आरा मिल एवं आस-पास की गलियों में, पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार ‘नीटू’, सत्यप्रकाश सिकरवार एवं आदित्य सतीश सिकरवार ने भी कई वार्डों में घर-घर पहुॅचकर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में संगठन मंत्री सुरेंद्र यादव, सीमा समाधिया, कार्यकारी अध्यक्ष चर्तुभुज धनोलियां, एम.आई.सी सदस्य अवधेश कौरव, ब्लाॅक अध्यक्ष महादेव अपौरिया, ब्लाॅक अध्यक्ष अनूप शिवहरे, पार्षद प्रमोद खरे, सुरेन्द्र साहू, अंकित कट्ठल, के.के. शर्मा, श्रीनिवास गुर्जर, डाॅ. कमलेश इंदौरिया, सुनील रमपुरिया, विजय बहादुर त्यागी, गिरिश गुप्ता, दिनेश बरैया, राघव कौशल, धीरज नागर, गजेन्द्र कुशवाह, राजेश यादव, राजेश शर्मा, रामकिशन शर्मा, लाखन गुर्जर, जहान सिंह तोमर, कुलदीप तोमर, बबलू सोन, गिर्राज शर्मा, राजेश तोमर, उपेंद्र शर्मा, गौरव सिकरवार, ओ.पी. प्रजापति, रेखा जाटव, गुड्डी परिहार आदि मौजूद रहे।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक