भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड अपनी विधान सभा क्षेत्र में किया जनसम्पर्क

  • Oct 31, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

आप एक बार फिर जीत का रिकॉर्ड बनाइए और भाजपा विकास का रिकॉर्ड बनाएगी : प्रद्युम्न सिंह

ग्वालियर। ग्वालियर में जो बदलाव आ रहा है, वह आपके विश्वास और भाजपा सरकार पर भरोसे का ही प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव विकास और विश्वास का चुनाव है। यह चुनाव ग्वालियर उप नगर के युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने का चुनाव है। इस चुनाव में प्रद्युम्न सिंह तोमर नहीं, बल्कि ग्वालियर का एक-एक नागरिक प्रत्याशी है।उन्होंने कहा कि एक बार फिर आप जीत का रिकॉर्ड बनाइए और भाजपा विकास का रिकॉर्ड बनाएगी। जीत का संकल्प दिलाते हुए उन्होंने कहा कि, 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में, कंधे से कंधा मिलाकर कमल के फूल पर वोट डालकर भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे ये कहना है ग्वालियर - 15 ,विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का। श्री तोमर ने सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड 5 में जनसंपर्क किया। 


सोमवार को भाजपा प्रत्याशी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने विधान सभा क्षेत्र के वार्ड 5 स्थित नव ग्रह मंदिर बहोड़ापुर में पूजा-अर्चना कर जनसम्पर्क अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद आनन्द नगर ए ब्लाक, ब्लाक बी और सी ब्लाक, राजपूत वाली गली, मोनू शर्मा वाली गली, समर्थ स्कूल के पास वाली गली, राजेश शर्मा की गली, गौरीशंकर धाकड़ की गली, कैलाश सिंह तोमर की गली, गिर्राज पार्क तथा तिकोनिया पार्क में नुक्कड़ सभाएं ली व ग्वालियरवासियों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर भाजपा कोटेश्वर मंडल के अध्यक्ष प्रयाग सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार सिंह परिहार, रामनिवास सिंह तोमर, प्रमोद सिंह तोमर, दीपक सिंह चौहान, प्रवीण जयसवाल, रामनरेश यादव, लखन राठौर, पवन सिंह भदौरिया, रोबिन शर्मा, श्याम गौड़, कैलाश सिंह तोमर, डीसी शाक्य, महेश यादव, रघुवीर राय, परवेज कुरैशी, शकुंतला परिहार, रमेश पंडित, माखन यादव, जितेन्द्र राजपूत, मुलायम सिंह यादव, अभिषेक हर्षाना तथा शेरु परमार सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे।

news_image

COMMENTS