17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र किए जमा रैलियों के रूप में पहुंचे प्रत्याशी

  • Oct 31, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 100 मीटर के दायरे में पांच ही लोगों को जाने दिया नामांकन पत्र दाखिल करने


उमाकांत के नामांकन में लक्ष्मीकांत के नारे लगे, तस्वीरें लहराईं

रैली निकाल कर संसद राज बहादुर सिंह के साथ भाजपा प्रत्याशी ने जमा किया पर्चा

सिरोंज। आज नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख थी तो वहीं प्रत्याशियों ने रैलियों के रूप में प्रत्याशी तहसील कार्यालय पहुंचे रिटर्निंग अधिकारी हर्षल चौधरी को अपने-अपने नामांकन पत्र जमा किए। सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3  बजे तक नामांकन पत्र जमा किए गए। कांग्रेस प्रत्याशी गगनेंद्र रघुवंशी ने शुभ मुहूर्त में पहले ही अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया था। वही आज जमा हुए नामांकन पत्र जिसमें उमाकांत शर्मा भारतीय जनता पार्टी से समाजवादी पार्टी से असलम गोरी आम आदमी पार्टी से ईसम सिंह मौर्य गब्बर सिंह आजाद समाज पार्टी काशीराम अखिलेश कुमार जैन सपाक्स पार्टी तोष मनी पंथी बहुजन समाज पार्टी  लक्ष्मी नारायण निर्दलीय मनीष कुमार गुप्ता निर्दलीय फूल सिंह निर्दलीय पूरन सिंह निर्दलीय मनोज निर्दलीय कप्तान सिंह नेशनल वर्ल्ड लीडर पार्टी हेमंत सिंह कुशवाहा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र जमा किया वही रैली के रूप में भाजपा प्रत्याशी उमाकांत शर्मा के नामांकन दाखिले के दौरान पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के नारे लगे और उनके पोस्टर लहराए। करीब 3 घंटे तक शहर में निकाली रैली में लक्ष्मीकांत शर्मा छाए रहे। वह उमाकान्त शर्मा के लिए उनकी तस्वीर को अपने हाथ मे थामकर उनका प्रतिनिधित्व करते नजर आए। इसके बाद सांसद राज बहादुर सिंह के साथ उमाकांत शर्मा ने अपना पर्चा जमा किया।

छत्री चौराहे से रैली के साथ नामांकन जमा करने जा रहे भाजपा प्रत्याशी के पीछे चल रहे कार्यकर्ताओं और जनता अपने नेता पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के पोस्टर हाथ मे थामें लहरा रहे थे। रैली शुरू होने के पहले हजारों की संख्या में उमड़े जनसमूह की सभा को संबोधित करते हुए उमाकान्त शर्मा ने कहा कि यह चुनाव उमाकांत शर्मा नही बल्कि आप सब मेरे भाई लक्ष्मीकांत शर्मा बनकर लड़ रहे है। आज भले भी वह हमारे बीच नही है लेकिन उनका आशीर्वाद हमारे साथ है। भाजपा के नेता रमेश यादव ने कहा कि हम सबको लक्ष्मीकांत शर्मा बनकर सिरोंज लटेरी क्षेत्र की चिंता करने वाले उनकी परछाई के रूप में काम करने वाले उमाकांत शर्मा की उंगली पकड़कर चुनाव लड़ाना है। इस दौरान सांसद राजबहादुर सिंह के साथ कुरवाई के पूर्व विधायक वीर सिंह पंवार,रघुनाथसिंह रघुवंशी, सहित जनप्रतिनिधिगण एवं भाजपा के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे। 


कांग्रेस प्रत्याशी के भाई ने किया स्वागत


कस्टम कठाली, चाँदनी चौक, राजबाजार,सुभाष नगर से होते हुए जनसैलाब का यह जुलूस जब बासौदा गेट पहुँचा तो यहाँ कांग्रेस प्रत्याशी गगनेन्द्र रघुवंशी के ताऊ पूर्व मंडी अध्यक्ष लटेरी के पुत्र वीरेंद्र ने रघुवंशी समाज के बैनर तले प्रतिष्ठित नेताओ ओर परिवारों के साथ विधायक उमाकांत शर्मा का स्वागत सम्मान कर अपना समर्थन प्रदान किया। 


पुरुषों के साथ लाडली बहनाएँ भी हुई शामिल


बाजार में हजारों सँख्या में उमड़े जनसमुदाय और कार्यकर्ताओं के साथ आशीर्वाद रैली में पूर्व मंत्री स्व. लक्ष्मीकांत शर्मा का चित्र हाथों में थामकर उत्साह पूर्वक नारेबाजी करते हुए काफी सँख्या में लाडली बहनों के रूप में महिलाएं भी शामिल हुई। रैली में कार्यकर्ताओं के उत्साह के कारण जुलूस को पूरा होने में अधिक समय होने के कारण नामांकन जमा के लिए वलेजा पेट्रोल पंप से 3 बजने के पहले उमाकांत तहसील परिसर पहुँचे ओर सांसद राजबहादुर सिंह की मौजूदगी में अपना नामांकन रिटर्निग अधिकारी के समक्ष जमा किया।


हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जगह जगह स्वागत


     छतरी चौराहा से प्रारंभ हुई रैली में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता अपने हाथों में लक्ष्मीकांत शर्मा की तस्वीर लेकर उमाकांत जी तुम राज करो हम तुम्हारे साथ है के नारो के साथ कस्टम कठाली चांदनी चौक होते हुए तहसील पहुंचकर नामांकन इस दौरान अनेक जगह कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा प्रत्याशी उमाकांत शर्मा का जगह स्वागत किया

news_image

COMMENTS