लोक सेवा कंट्रोल रूम वर्तमान में एकीकृत जिला निर्वाचन कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर के रूप में कार्यरत है

  • Nov 02, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी के लिए 1950 पर संपर्क करें

भिण्ड।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला प्रबंधक लोक सेवा एवं नोडल अधिकारी लोक सेवा कंट्रोल रूम वर्तमान में एकीकृत जिला निर्वाचन कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर के रूप में कार्यरत कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में कंट्रोल रूम में वर्तमान में सी-विजिल 1950 एवं एनजीआरएस ऑफलाइन शिकायत शाखा, सिंगल विंडो, वेब मैनेजमेंट तथा कोर कंट्रोल रूम कॉलिंग डेस्क डेडिकेटेड हेल्पडेस्क संचालित हैं

किसी भी प्रकार की आपातकालीन शिकायत एवं जानकारी हेतु 07534-230061, 07534-230062, 07534-230063 दूरभाष नंबर पर जिला के कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है।

निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी के लिए 1950 पर संपर्क कर सकते हैं।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक