भाजपा ने 18 वर्षों में एम.पी. को लूटा और जनता को मंहगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के दल-दल में धकेल दिया विधायक डाॅ. सिकरवार

  • Nov 02, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा एवं ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने आज ग्वालियर पूर्व विधानसभा के कई वार्डों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ  घर-घर पहुॅचकर आमजनों से मुलाकात कर  जनसंपर्क किया। आज वार्ड क्रमांक 60 के रामनगर विक्की फैक्ट्री से जनसंपर्क प्रारम्भ होकर लालियापुरा का समस्त क्षेत्र, वार्ड क्रमांक 23 के पीपल मेडिकल कबीर काॅलोनी से जनसंपर्क प्रारम्भ होकर संजय नगर, श्रीनगर काॅलोनी, श्रुति विहार एवं आस-पास की विभिन्न गलियां एवं वार्ड क्रमांक 29 के कर्मचारी आवास काॅलोनी, महलगांव की विभिन्न गलियों में सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने आमजनों से चर्चा करते हुये कहा कि मध्यप्रदेश का विकास सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है, मध्यप्रदेश में भाजपा सिर्फ नारियल फोड सरकार बन कर रह गई है। क्योंकि भाजपा सरकार को विकास कार्य तो करना नहीं है केवल हर जगह नारियल फोड कर झूठ विकास कार्यों का भूमिपूजन करना है। जनसंपर्क में आमजनों से विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि अब समय आ गया है कि आने वालें समय में आपको कैसी सरकार चाहिए। यह चुनाव आपका और क्षेत्र का विकास व प्रगति का रास्ता तय करेगा। भाजपा ने केवल 18 वर्ष तक मध्यप्रदेश को लूटा है और कर्ज के दलदल में धकेल दिया है। आपको तय करना है कि भ्रष्‍टाचारियों और अपराधियों को सरंक्षण देने वाली सरकार चाहिए या जनता के हित में फैसले लेने वाली और भ्रष्‍टाचारियों और अपराधियों पर कार्यवाही करने वाली सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि  मंहगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से जनता परेशान है।चुनाव में तमाम वर्षाती मेंढक निकल आए हैं जो जनता के दुख में कभी सामने नहीं आए हैं । इसलिए अब आपको तय करना है कि अपने सेवक को आशीर्वाद दें, क्योंकि आपका यह सेवक हमेशा साथ खड़ा रहा है। इसके साथ पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार ‘नीटू’ ने वार्ड क्रमांक 19 के सिद्धार्थ विंडो कूलर भिण्ड रोड से जनसंपर्क प्रारम्भ कर रचना नगर एवं भगत सिंह नगर की विभिन्न गलियां और सत्यप्रकाश सिकरवार एवं आदित्य सतीश सिकरवार ने भी कई वार्डों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर पहुॅचकर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।  जनसंपर्क में एम.आई.सी सदस्य अवधेश कौरव, ब्लाॅक अध्यक्ष महादेव अपोरिया, हितेन्‍द्र यादव, अनूप शिवहरे, हेवरन कंषाना, पार्षद केदार बरहादिया, सुरेंद्र साहू, अंकित कट्ठल, मनीष अग्रवाल, महेन्द्र शर्मा ‘विक्की’, छोटू तोमर, जहान सिंह तोमर, योगेन्‍द्र सिंह नौनेरा, रामअवतार जाटव, सुनील चंद्रवंशी, राजेश तोमर, ब्रजेन्‍द्र सिंह तोमर, सागरनाती, नीटू जादौन, मोनू रजक, उपेन्द्र पण्डित, सुनील रमपुरयिा, धीरज नागर, विजय बहादुर त्यागी, साहब सिंह बघेल, सुरेश प्रजापति, भूपेंद्र कंषाना, हिमांशु कीकन, शाहरूख खान, गिर्राज चंदौरिया, भूपेंद्र तोमर, राजेंद्र परिहार, राजा यादव, कन्हैया लाल, छोटू मंडेलिया, दिनेश पाराशर, श्रीकृष्णा यादव, धर्मवीर जाटव, ओमप्रकाश चौहान, राजेंद्र राठी, अनूप मिश्रा, गोविंद थोराठ, अजय बाल्मिक, राजेन्द्र विलौआ, दीपेंद्र यादव, अनिल शर्मा बिट्टू, विनोद पवैया, अल्ले साहू, मयंक झा, सौरभ बघेल, लोकेंद्र प्रजापति, मनीष बंसल, राजेंद्र सिंह यादव, वृंदावन साहू, हरजीत पाल, मुकेश राणा, गिरीश गुप्ता, प्रदीप कुशवाह, राजेन्द्र श्रीवास, आशीष साहू, दीनदयाल प्रजापति, अनिल कौरव, आदि मौजूद रहे।



महापौर ने किया कैलाशवासी राजमाता विजयाराजे सिंधिया को नमनः-

शहर की प्रथम नागरिक एवं महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार ने कल कैलाशवासी राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती के अवसर पर जीवाजी विश्‍वविधालय तिराहा पर स्थित प्रतिमा पर पहुॅच पुष्‍पांजली अर्पित कर नमन किया।

news_image

COMMENTS