रूठे हुए दावेदारों को मनाने पहुंचे डॉ. गोविंद सिंह

  • Nov 04, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

बीजेपी के नेता ने कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सुरजेवाला से देसाई को टिकट दिलाने की, की थी सिफारिश- डॉ. गोविंद सिंह

गोहद। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी केशव देसाई के चुनाव कार्यालय पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहे रूठे हुए कार्यकर्ताओं को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया। जिसमें विधायक मेवाराम जाटव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण  हिंडोलिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा बसेड़िया, युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजकुमार देशलहरा, डॉ. धर्मवीर दिनकर, कृष्ण गोपाल चौरसिया आदि को केशव देसाई के समर्थन के लिए डॉक्टर सिंह के समझ एक मंच पर बुलाया गया था। इस दौरान मंच से बोलते हुए डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि सर्वे में मेवाराम जाटव केशव देसाई का बराबर नाम आ रहा था परंतु सभी के द्वारा फोन करके बताया गया कि यदि मेवाराम का टिकट होता है तो वह हार सकते हैं। इसके अलावा बीजेपी का भी कोई है जिसने कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सुरजेवाला जी से भी बात की, कि देसाई को टिकट करोगे तो हम जीजान लगा देंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार कई होते हैं परंतु टिकट एक ही का होता है हमारे हाथ में यदि पहला दूसरा तीसरा स्थान देने का होता तो हम सभी को स्थान देते, परंतु एक सीट के लिए एक ही उम्मीदवार होता है। इस दौरान उन्होंने कार्यालय संचालन के लिए अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी सौंपी। इससे पहले टिकट की दावेदारी कर रहे विधायक मेवाराम जाटव, रामनारायण हिंडोलिया, रेखा बसेड़िया, राजकुमार देशलहरा, कृष्ण गोपाल चौरसिया सहित सभी ने कांग्रेस प्रत्याशी केशव देसाई के लिए क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने एवं कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की बात कही। इस दौरान जिला प्रभारी वासुदेव शर्मा, खिजर मोहम्मद कुरैशी, जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह, आशीष गुर्जर, विजय उर्फ टोनी मुदगल, गणेश राम शर्मा कुलदीप गुर्जर सहित दो सैकड़ा से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

COMMENTS