गरीब किसान मजदूर विरोधी भाजपा सरकार - इंजी. राजेंद्र शर्मा

  • Nov 05, 2023
  • Vivek Tiwari Rewa

news_image

......



रीवा । जदयू समुदाय का अपार समर्थन इस बार कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है। इंजी. राजेंद्र शर्मा रीवा विधानसभा क्षेत्र के चर्पेरियन बस्ती लक्ष्मणपुर, साकेत बस्ती लक्ष्मणपुर, किशोरी बस्ती हिरौल, मरिहा बस्ती, धनी बस्ती लोहाई, नदिशोवर लोहाई सहित नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 26 में शामिल हैं। हो रहा है. सभी जनेपुस्तक जाति एवं पूर्वी वर्ग के प्रतिनिधि साथियों ने कांग्रेस महासचिव इंजी. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि हम लोगों को बीजेपी ने ही धोखा दिया है. आज तक जब से यह सरकार सत्ता में आई है इस वर्ग के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया, भाजपा सरकार गरीब, किसान, मजदूर विरोधी सरकार है, रीवा में जो भी काम किया वह कांग्रेस के समय का है। सभी ने संकल्प लिया कि इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार इंजी. राजेंद्र शर्मा विधानसभा में जाएंगे। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है और उन्होनें उपस्थित लोगों को चिन्हित किया है कि यदि आप सभी मेरे विधानसभा में पहुंचे तो आपको निराशा नहीं होगी, हर समस्या का ई-मेल से आग्रह करने का प्रयास करेंगे। एवं रीवा विधानसभा के चहुंमुखी विकास एवं बैडमिंटन को दूर करेंगे।

वहीं कांग्रेस के लिए घर-घर वोट समर्थक पहुंच रहे मेयर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि जिस प्रकार से आज नगर निगम में जनता का मेयर है, वहां हर जज नगर निगम के मेयर, एमावैज्ञानिक सदस्य, आधिकारी अधिकारी नहीं बल्कि जनता खुद ही ठीक है। उसी प्रकार रीवा कांग्रेस के नेता बने और विश्वास माने रीवा विधानसभा के विकास का निर्णय आप सभी के लिए ही जाएं। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व सीएम एसोसिएट ने मिलकर रीवा के डेवलपमेंट का स्ट्रेंथ तैयार किया है, केवल उस पर अमल करना है और यह आपका आर्शीवाद से ही संभव है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवप्रसाद प्रधान, डॉ. सौम्या, प्रभात वर्मा, अशोक सिंह बुढवा, अलौगेज तिवारी, रोहिणी साकेत, कमलेश तिवारी, रामनरेश केवट, रामबहोर केवट, बब्लू केवट, मनबीसा कोल, बाबूलाल कोल, रामनारायण केवट, राकेश केवट, रामसखा केवट, राजमणि कोल, वीरेन्द्र कोल, समयलाल कोल, राजेश केवट सहित कई साथी शामिल रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक