दीपावली के अवसर पर दीप महोत्सव एवं श्रीराम झाँकी का होगा भव्य आयोजन

  • Nov 07, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दो लाख इक्यावन हजार दीपकों से रोशन होगा भगेली बहादुरपुरा का कालिका माता मंदिर

भिण्ड।जिले के सुप्रसिद्ध कालिका माता मंदिर भगेली बहादुरपुर पर छोटी दीपावली दिनांक 11/11/2023 के अवसर पर इस वर्ष दो लाख इक्यावन हजार दीपक लगाकर दीप महोत्सव एवं संगीतमयी श्रीराम झाँकी का आयोजन किया जा रहा है।वैसे तो प्रतिवर्ष यह दीप महोत्सव का आयोजन किया जाता था लेकिन इस वर्ष काफी ज्यादा संख्या में दीपक जलाकर यह उत्सव मनाया जाएगा।इस कार्यक्रम के आयोजक शिम्भू सिंह राजावत बहादुरपुरा जिनके अथक प्रयास से यह कार्यक्रम सफल होने जा रहा है।जिस प्रकार अयोध्या में श्रीराम के वनवास से वापस आने पर दीप जलाकर उनका स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया था उसी तर्ज पर भघेली बहादुरपुरा स्थित कालिका माता मंदिर पर दो लाख इक्यावन हजार दीप जलाकर दीप महोत्सव मनाया जा रहा है।यह बात राजावत जी ने प्रेसवार्ता कर बताई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज तथा जिले के कई संतो का आगमन भी रहेगा।दीपयज्ञ एवं श्रीराम झाँकी महोत्सव में 11 बजे से 2 बजे तक सुंदरकांड पाठ,2 बजे से 5 बजे तक भजन गायन,शाम 5 बजे श्रीराम आरती एवं दीपयज्ञ होगा।भजन गायन के लिए प्रसिद्ध गायिका संजो बघेल द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जाएगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से कार्यक्रम आयोजक शिम्भू सिंह राजावत,समस्त कालिका मातारानी के भक्त, व समस्त जिलेवासी, समस्त ग्रामवासी बहादुरपुरा का सहयोग रहेगा। प्रेसवार्ता के दौरान कार्यक्रम आयोजक शिम्भू सिंह राजावत,उमाकान्त शर्मा पत्रकार, राजू सीरोठिया पत्रकार व समाजसेवी मुकेश दीक्षित, विपिन भारद्वाज अरुण भदौरिया फौजी,जंटसिंह भदौरिया मोनू राजावत आदि मौजूद रहे।

COMMENTS