बेहट थानेदार सुरेश कुशवाहा को बाजरे के खेत में डरा सहमा हुआ बालक मिला

  • Nov 08, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पुलिस व आश्रम स्वर्ग सदन की मानवता व धैर्य की बदौलत साढ़े तीन साल बाद परिजनों के चेहरे में ख़ुशी आई


ग्वालियर । थाना बेहट क्षेत्रान्तर्गत घुसगुवाँ गाँव में राजेश कुशवाहा के बाजरे के खेत में डरा सहमा हुआ एक बालक बैठा मिला था, जिसकी सूचना थाना बेहट पुलिस को मिली, जिस पर थाना बेहट के थानेदार सुरेश कुशवाहा मौक़े पर पहुँचे और खेत में मिले युवक को थाने लेकर आए। युवक को थाने में लाकर नहलाया और ख़ाना खिलाया तो उसने अपना नाम प्रदुमन पासवान बताया तथा स्वयं को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ज़िले के गोरावर गाँव का रहने वाला बताया। पुलिस ने युवक को नये कपड़े दिलवाए और प्रेम से पूछताछ की तो उसने पिता का नाम विजय पासवान बताया। युवक थोड़ा मंदबुद्धि होने से उसे ज्यादा कुछ याद नहीं था। पुलिस द्वारा युवक से पूछने पर कि कहाँ से आए हो और यहाँ कैसे पहुँचे तो वह सिर्फ़ इतना बता रहा था कि मुरैना से मुझे एक व्यक्ति गाड़ी में बैठाकर लाया और यहाँ छोड़ दिया। 


खेत में मिले युवक के संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे एवं अति. पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री अमृत मीना को अवगत कराया गया, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओपी बेहट श्री संतोष कुमार पटेल द्वारा थाना बेहट पुलिस को उसके गांव के सरपंच का नाम व मोबाइल नम्बर ज्ञात करने के लिए लगाया गया। पुलिस ने नेट पर गोरावर गाँव के सरपंच का मोबाइल नंबर निकालकर बात कि लेकिन सरपंच ने राजनीतिक दुश्मनी के कारण उसके परिजनों को नहीं बताया। पुलिस ने युवक को आश्रम स्वर्ग सदन में रुकवाया और स्वर्ग सदन की टीम ने अपनी गोरखपुर शाखा के माध्यम पता लगवाया तो पाँचवें दिन मानसिक विक्षिप्त बालक के मामा, भाई व चाचा ग्वालियर पहुँचे जो पिछले साढ़े तीन साले में उम्मीद खो चुके थे लेकिन आज उनकी आँखों में अपने भाई को देखकर प्रेम के आंसू थे। परिजनों ने बताया कि वर्ष 2020 में कोरोना के लॉकडॉउन लगने से पहले ग़ायब हो गया था जो आज मिला। उसके एक भाई की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी थी। आश्रम स्वर्ग सदन से युवक को परिजन अपने साथ ले गये और ग्वालियर पुलिस को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर एसडीओपी बेहट श्री संतोष कुमार पटेल भी उपस्थित थे। पुलिस व आश्रम स्वर्ग सदन की मानवता व धैर्य की बदौलत साढ़े तीन साल बाद परिजनों के चेहरे में ख़ुशी आई और ग्वालियर पुलिस की सजगता और त्वरित कार्यवाही से अपने परिजनोें से बिछड़ा युवक अपनों से मिल सका।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक