20 सेन्टीमिटर लंबा 9 लोहे की खिले पेट से निकला प्रदेश का पहला मामला

  • Nov 09, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

जोधपुर । श्रीराम हॉस्पिटल महामंदिर शाका में एक अनोखा और चोकाने वाला केस दर्ज हुआ, ४० साल का युवा को खाना निगलने की तकलीफ और लकड़ी का टुकड़ा फसा होने के वजह से लाया गया।

गैस्ट्रो डॉक्टर प्रकाश चौधरी ने एंडोस्कोपी द्वारा झांच किया तो पता चला की पेट में बहुत सारी लोहे की खिल  पड़ी है। पूछताछ से पता चला की मरीज पिछले  कही सालों से अपने मानसिक स्थिति के वजह  से अजीब तरीके की पूजा पाठ करता था और धीरे धीरे लोहे की चीज खाने लगा। पेट के अंदर  करीब 20 सेन्टीमिटर जितने लंबी 9 खिल और दो  सेफ्टी पिन भी थे,और इतने बड़े, नुकीले,वजनदार चीज को बिना कोई नुकसान से पेट से निकलना बहुत मुश्किल  था। डॉ प्रकाश ने बिना हिम्मत हारे करीब २-३ घंटे चले ऑपरेशन में बिना कोई चीर फाड़ के सारे खिल को दूरबीन द्वारा सफलता पूर्वक निकला। डॉक्टर प्रकाश ने बताया की सब खिल को  roth  forceps के मदद से निकाला गया, बहुत वजन होने के वजह से काफी मशकत करनी पड़ी लेकिन आखिर में सफल रहे। हॉस्पिटल संचालक डॉ चंडक ने बताया की ऐसा केस प्रदेश में पहली बार हुआ है जिसमे इतने सारे खिल और इतने लंबे आकर वाले को  एंडोस्कोपी द्वारा निकला गया हो और 

टीम में शामिल डॉ प्रकाश ,डॉ नितेश अरोरा, स्टाफ, जितेंद्र, पवन,मुकेश, कमल को बधाई दी।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक