राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने मेहगांव के प्राचीन दंदरौआ धाम पहुंचकर सर्वप्रथम श्री पवन सुत हनुमान जी के दर्शन किए

  • Nov 08, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


राज्यमंत्री भदौरिया ने दंदरौआ धाम के पूजनीय संत श्री 1008 रामदास जी महाराज के जन्मदिन पर शॉल और श्रीफल से उनका किया सम्मान

भिण्ड। भाजपा के वरिष्ठ नेता मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री मेहगांव क्षेत्र से विधायक ओ पी एस भदौरिया अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र में गांव के प्रमुख धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम पहुंचे जहां उन्होंने सर्वप्रथम डॉक्टर हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया शांति और सद्भावना के लिए प्रार्थना की। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता समाजसेवी अशोक भारद्वाज एवं पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद थे।इस अवसर पर उन्होंने धाम के पूजनीय संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष में उनसे भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की एवं पूजनीय महाराज जी के चरण वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए साल और श्रीफल के साथ उनका माल्यार्पण कर सम्मान किया। राज्यमंत्री भदौरिया ने कहा कि दंदरौआ धाम की अपार महिमा है जो व्यक्ति भाव के साथ आते हैं हनुमान जी उनकी सभी मनोकामना को पूर्ण करते हैं कैसा भी रोग हो हनुमान जी डॉक्टर के रूम में उन्हें ठीक करते हैं और भिंड जिले में ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश में दंदरौआ धाम एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है महाराज जी का आशीर्वाद भक्तों पर हमेशा बना रहता है।उन्होंने कहा कि आगामी दिनांक 14-18 नवम्बर तक श्री देवेन्द्र शास्त्री महाराज के मुखारबिंद से होने वाली श्रीमद्भागवत कथा हजारों लोग यहां आएंगे और बागेश्वर धाम की अपार महिमा के साथ यहां दरबार भी आयोजित होगा धर्मेंद्र शास्त्री जी सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से समाज को प्रेरणा देंगे कि यह हमारा भारतीय संस्कृति की विशेष पहचान है उनके श्रीमुख अंदर से निकलने वाली अमृतवाणी हम सबको सनातन धर्म आध्यात्मिक ताकि और जागृत करेगी ताकि हमारी हिंदुत्व के प्रति हम आगे बढ़े।उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम महाराज जी के साधन में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं आने वाले लोगों के लिए कोई भी कठिनाइयां ना हो उनके लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं के साथ कार्य किया जाए सुरक्षा, स्वच्छता, बिजली, यातायात, पीने के लिए शुद्ध पानी , एवं सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से संचालित की जाएंगी किसी भी प्रकार की कठिनाइयां नहीं होगी।




news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक