गांव का विकास और क्षेत्र से भ्रष्टाचार खत्म करना मेरी पहली प्राथमिकता: अभय

  • Nov 12, 2023
  • Vivek Tiwari Rewa

news_image

शिवम तिवारी (ब्यूरो चीफ रीवा)

गांव का विकास और क्षेत्र से भ्रष्टाचार खत्म करना मेरी पहली प्राथमिकता:  अभय


गांव गांव में मिल रहा भारी जन समर्थन, कांग्रेस प्रत्याशी के पहुंचने पर उमड़ पड़ती है भीड़


रीवा। जिले की सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने आज स्पष्ट रूप से जनता से कहा है कि अगर आपने मुझे मौका दिया तो मैं वचन देता हूं कि मेरी पहली प्राथमिकता में क्षेत्र का विकास होगा और दूसरा यहां होने वाले भ्रष्टाचार का अंत कर दूंगा। पिछले 5 साल के दौरान  जनप्रतिनिधि द्वारा जो खेल किया गया है और जनता जिस प्रकार से दुखी भाव से मुझे बताती है तो मेरा मन अत्यंत द्रवित हो उठता है।


विभिन्न गांव में जनसंपर्क के दौरान अपनी बात रखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि वर्तमान  जनप्रतिनिधि ने स्वयं और अपने लोगों के माध्यम से जमकर भ्रष्टाचार किया और कराया। विकास के लिए जो पैसा सरकार से आया उसकी जमकर दोहन किया गया। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा,  केवल और केवल विकास होगा तथा भ्रष्टाचार बिल्कुल बंद होगा। भ्रष्टाचार के मामले में अगर कोई मेरा करीबी भी सामने आ रहा है तो उसे भी बक्सा नहीं जाएगा। 

श्री मिश्रा ने कहा कि हर गांव में यही शिकायत मिल रही है कि सड़क के लिए पैसा आया था कागज में सड़क भी बन गई है और पैसा भी खत्म हो गया है और सड़क भी नहीं बनी। किसने किया है भ्रष्टाचार , किसके इशारे पर हुआ है भ्रष्टाचार, सब पोल खुल चुकी है। बस कार्यवाही होने की देर है , इसके लिए आपका आशीर्वाद मुझे चाहिए। श्री मिश्रा ने कहा कि आगामी 17 नवंबर को मतदान है और कांग्रेस ने यह वचन दिया है कि अगले 5 साल में मध्य प्रदेश में केवल खुशहाली का दौर रहेगा। कमलनाथ के हाथ को मजबूत करने के लिए जरूरी यह है कि आपका आशीर्वाद मुझे मिले। शुक्रवार 10 नवंबर को प्रत्याशी अभय मिश्रा ने केमार , जेरुका हरिजन बस्ती , बिहरा , कुल्लू,  बरवाह , धवैया , छीपटा,  दादर , पथरगढ़ी आदि गांव में जनसंपर्क करते हुए लोगों से जन समर्थन मांगा। वहीं स्थानीय जनता ने भी आश्वस्त किया है कि वह भ्रष्टाचार और आतंक की लड़ाई के खात्मे के लिए सब साथ हैं।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक