दिमनी विधानसभा में भारी उपद्रव जमकर चली लाठी गोलियां और हुआ पथराव प्रशासन एवं पुलिस की खामोशी पर उठे सवाल

  • Nov 18, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मुरैना। शुक्रवार को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान जिले की चर्चित विधानसभा दिमनी में सर्वाधिक उपद्रव की घटनाएं हुई है और लाठी गोली एवं पथराव हुआ है, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। क्षेत्र में चल रही गड़बड़ी को लेकर लोगों द्वारा लगातार अधिकारियों को फोन किए गए, परंतु अधिकारी नजर अंदाज करते रहे। मिरघान में हुई गोलीबारी की घटना के लगभग 2 घंटे बाद पुलिस अधीक्षक वहां पहुंचे और कहा कि कोई गोली नहीं चली है। इसके अलावा पोलिंग 146-147 दिमनी विधानसभा में एक युवक घायल हुआ है।

शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे से विधानसभा चुनाव के लिए जिले की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान आरंभ हो गया और जिले की दिमनी विधानसभा में मतदान शुरू होने से पूर्व ही गोली चलने की खबरें आने लगी। बताया जाता है कि विधानसभा क्षेत्र के मिरघान गांव में क्षत्रिय समाज के लोगों ने ब्राह्मण परिवार के लोगों पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया एवं गोली चलाई जिससे तीन लोग घायल हुए हैं। इसके बाद एक बार फिर से वहां उपद्रव हुआ और फिर से दो लोग घायल हो गए। इस घटना की गूंज पूरे जिले में सुनाई देने लगी। लेकिन प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया और ना ही कोई कार्रवाई की गई अधिकारी गोली नहीं चलने की बात कहते रहे तो वहीं पुलिस अधीक्षक भी घटना स्तर पर 2 घंटे के पश्चात पहुंचे।

बॉक्स:

नौसेना के जवान को लाठियां से पीटकर किया घायल

जिले की दिमनी विधानसभा में ही भारतीय नौसेना में कार्यरत रूप कुमार शर्मा नामक पोलिंग बूथ पर मतदान कर लौट रहा था, तभी रास्ते में क्षत्रिय समाज के युवकों ने उसे पर हमला कर दिया और लाठी पत्थर मारे, जिससे वह घायल हो गया श्री शर्मा ने वायरल वीडियो मैं बताया कि क्षत्रिय समाज के युवक सुबह से ही ब्राह्मण समाज के लोगों को वोट डालने से रोक रहे थे और प्रशासन एवं पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रहा।

बॉक्स:

जोंहा की हवेली में युवक को जमकर पीटा

जिले की दिमनी विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ क्रमांक 22 जोंहा की हवेली के क्षत्रिय समाज के युवकों ने वोट डालकर आ रहे राहुल कुशवाह नामक युवक की मारपीट कर डाली, जब वह वोट डालकर वापस घर आ रहा था। युवक द्वारा पुलिस को शिकायत की गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

बॉक्स:

कई जगह ईवीएम मशीन हो गई खराब

शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे जैसे ही मतदान आरंभ हुआ तो कुछ स्थानों से ईवीएम मशीन खराब होने की जानकारी सामने आई। बताया जाता है कि चंबल कॉलोनी बूथ क्रमांक 137 पर ईवीएम मशीन 1 घंटे तक खराब रही, जिस कारण मतदान करने आए मतदाता वहां इंतजार करते रहे। वहीं सुमावली विधानसभा के ग्राम जतावर में भी ईवाएम मशीन के आरम्भ न होने की सूचना मिली है, सूत्रों के अनुसार 1 घंटे पश्चात मशीन आरंभ हुई, तब मतदान प्रारंभ हुआ।

- फोटो फाइल- 17 मुरैना 01, 02, 03


मुंगावली सरपंच का रुपए बांटते हुए वीडियो वायरल, कांग्रेस व बसपा प्रत्याशी ने आयोग को की शिकायत

मुरैना। शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान मुंगावली के सरपंच का रुपए बांटते हुए वीडियो वायरल हुआ है और वह भाजपा प्रत्याशी का समर्थक बताया गया है। कांग्रेस एवं बसपा द्वारा इस मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग को की गई है।

जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मुंगावली गांव में भाजपा प्रत्याशी एदल सिंह कंसाना के समर्थन में मतदान केंद्र से पहले मतदाताओं को पैसे बांटते हुए सरपंच का वीडियो वायरल वायरल हुआ है, जिसको लेकर कांग्रेस एवं बसपा प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन आयोग को शिकायत की गई है। मुंगावली सरपंच वीडियो में मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए 500-500 के नोट दे रहे हैं।

- फोटो फाइल- 17 मुरैना 04


विचोला के सरपंच को गोली मारकर किया घायल, ग्वालियर रेफर

मुरैना। शुक्रवार की शाम मतदान समाप्त होने से आधा घंटे पूर्व उत्कृष्ट विद्यालय के पीछे से गुजर रहे विचोला के सरपंच को कुछ युवकों ने गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो नाम बताए हैं, लेकिन उनकी पुष्टि नहीं की है और एक प्रत्याशी का पुत्र बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विचोला गांव के सरपंच हेमसिंह गुर्जर शुक्रवार की शाम 5330 बजे के लगभग शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 गणेशपुरा के पास से गुजर रहा था और अपने गांव जा रहा था, तभी कुछ युवकों ने अवैध हथियार से उस पर गोली चला दी, जो उसके पैर में लगी है। गोली चलने की आवाज से गणेशपुरपुरा इलाके में दहशत फैल गई। घायल सरपंच को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है। इस मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने बताया कि प्रारंभिक विवेचना में देवराज एवं रिंकू का नाम आया है, जो एक प्रत्याशी का पुत्र है। फिलहाल सीसीटीवी कैमरे खंंगाले जा रहे हैं उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।


news_image
news_image
news_image
news_image

COMMENTS