*पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा की कार्यशैली बनी सबके लिए नजीर*

  • Nov 19, 2023
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image


संवादाता हरिओम परिहार की खास रिपोर्ट


 पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा इस समय चर्चा में है,इसका कारण है उनका सबसे बेहतरीन तालमेल, गंभीरता,सूझबूझ और प्रशासनिक दक्षता।


आपको बता दें कि हाल ही में प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं,इसी क्रम में शिवपुरी जिले की पिछोर सीट अति संवेदनशील थी,तहसील से लेकर ऊपर स्तर तक इस सीट को लेकर सभी के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी गईं परंतु एसडीएम और एसडीओपी की जोड़ी ने इस सीट पर निर्विघ्न चुनाव संपन्न करवाकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवा लिया।


श्री शर्मा ने चुनाव से एकदिन पूर्व कहा था कि वो निर्विघ्न चुनाव संपन्न करवाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं,पिछोर के 297 मतदान केन्द्रों की सुरक्षा का जिम्मा उनके कंधों पर था,श्री शर्मा ने हर शिकायत को गंभीरता से लिया और स्वयं हर बूथ पर पहुंचे,सबकुछ शांति से हो जाए इसके लिए वो दोनो दिग्गज नेताओं को नजरबंद करने से भी पीछे नहीं हटे।


वैसे तो श्री शर्मा अपने सौम्य स्वभाव के लिए जाने जाते हैं परंतु चुनाव में कहीं कहीं उनका दूसरा रूप भी देखने को मिला,वो खुद सड़कों पर उतरे,फ्लैगमर्च किया, वाहन चैकिंग की,जिलाबदर और गुंडे बदमाशों के घर जा जाकर उन्हें तलाशा,बहरहाल सब कुछ ठीक रहा तो पिछोर की जनता ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर श्री शर्मा का ह्रदय से धन्यवाद दिया है।


श्री शर्मा ने हमारे संवाददाता को बताया कि ये सब टीम वर्क से संभव हो पाया,उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले कई दिनों और रातों में लगातार काम किया,दीपावली जैसा महत्वपूर्ण त्योहार नहीं मना पाया परंतु चुनाव अच्छे से हो गया इसे उन्होंने अपना परितोषक माना।


उन्होंने बताया कि एसपी सर और कलेक्टर सर का लगातार मार्गदर्शन मिला ,एसडीएम साहब का भरपूर सहयोग मिला और सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारी और बीएसएफ और पुलिस के साथियों को उन्होंने अपनी सफ़लता का श्रेय दिया है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक