राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से नायक ने की मुलाकात।

  • Nov 08, 2022
  • Nenaram Sirvi Bureau Chief Pali Raj.

news_image

*यूथ कांग्रेस प्रदेश संयुक्त सचिव एवं महिला कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष गोगा देवी नायक ने की प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात कर अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर करवाया अवगत*




==========================



*गोगा देवी ने भी मिडिया से रूबरू होकर अपने क्षेत्र की बात रखेगी*======================






गंगानगर राजस्थान। रायसिंहनगर यूथ कांग्रेस प्रदेश संयुक्त सचिव एवं महिला कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष गोगा देवी नायक ने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की और अपने क्षेत्र में राज्य सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जहां उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में पेयजल को लेकर गंभीर समस्या से अवगत कराया तो वही सीमा क्षेत्र में ही सेम  ग्रस्त जमीन को लेकर भी अवगत करवाया जहां उन्होंने डोटासरा को ग्राम पंचायत 22 पि,टी,डी, बरूवाला, 75 एनपी 37, पीएस, 43, पी, एस, आदि गांव में भारत पाक सीमा के बिल्कुल नजदीक है जिनमें लगातार सेम का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसके चलते अनेक किसान बेघर हो गए इस और सरकार का ध्यान आकर्षित करवाना चाहती हूं वही इन गांव में पेयजल की भी गंभीर समस्या है जिसको देखते हुए आपसे आग्रह करूंगी कि जल्द से जल्द पेयजल सुचारू रूप से शुरू करवाया जाए तो वही जनता जल योजना के तहत ग्राम पंचायतों में बने वाटर वर्क्स जो पिछले लगभग 6 माह से ठेकेदारों द्वारा तोड़फोड़ की गई है जिसके चलते उन ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है आपसे आग्रह करूंगी कि उन ठेकेदारों को पाबंद करवाया जाए ताकि वह समय पर अपना कार्य कर आम जनता को राहत पहुंचाएं और किसानों को मिलने वाली यूरिया जो अभी खड़ी फसल के लिए बहुत जरूरी है वह भी किसानों तक जल्द से जल्द पहुंचे ताकि आने वाली फसल मैं उनको लाभ हो सके क्योंकि अभी काम का वक्त है वक्त पूरा दिन किसान लाइन में लगकर मात्र 2 गटे खाद्य ले जा पा रहा है जबकि इस वक्त खाद की बहुत आवश्यकता है और उन्हें खाद मिलनी भी चाहिए और भी अनेक मामलों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष को अवगत करवाया तो वही प्रेस वार्ता में भी गोगा देवी नायक ने मीडिया से बात करते हुए अपनी बात रखी तो इस मौके पर गोविंद सिंह डोटासरा ने गोगा देवी को बधाई देते हुए कहा कि आपने जो बात मीडिया के सामने रखी है यह एक कांग्रेस का मंझा हुआ प्रवक्ता ही रख पाता और मैं आशा करता हूं इसी तरीके से आप आगे बढ़ते रहो ताकि कांग्रेस पार्टी को और मजबूती मिले।

COMMENTS