दंदरौआ धाम में कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा का आयोजन शुरू

  • Nov 28, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

-पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा का वाचन आज से

भिण्ड। दंदरौआ धाम में गुरु महाराज 1008 पुरुषोत्तमदास महाराज महंत बाबा की पुण्य स्मृति में 27वां वार्षिक महोत्सव सोमवार को आयोजित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले द्वारा शिव महापुराण की कथा का वाचन आज मंगलवार से दिन में एक बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा। इस अवसर पर दंदरौआ धाम में कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

सुबह 12 बजे मंदिर परिसर से कलश यात्रा प्रारंभ की गई। शिव महापुराण कथा श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर मंहत रामदास महाराज जी के सानिध्य में कथा पारीक्षित श्रीमती साधना -अखिलेश तिवारी संत समाज के साथ शिव पुराण की पौथी को सिर पर धारण करके चले। बैंडबाजों की धुन पर भगवान श्रीराम और हनुमानजी के भजनों पर थिरकते भक्तों ने संतों के साथ दंदरौआधाम में यात्रा निकाली। दोपहर 3 बजे तक करीब 5 किमी लंबी यात्रा में 151 कलश रखे गए।

कथा स्थल पर करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के लिए विशाल पंडाल बनाकर तैयार किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा कही जाने वाली शिव महापुराण कथा को सुनने के लिए देशभर से करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उनके बैठने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कलश यात्रा में यज्ञाचार्य पं. रामस्वरूप शास्त्री, व्यवस्थापक राधिकादास महाराज वृंदावन धाम, रामबरन पुजारी, प्रमोद चौधरी, जलज त्रिपाठी, पवन शास्त्री, डॉ. ओम पचौरी, विनोद दीक्षित एडवोकेट, नरसी दद्दा के साथ अनेक विद्यार्थियों एवं आमजन शामिल रहे।


*कलेक्टर एसपी ने लिया व्यवस्था का जायजा*


जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने सोमवार को दंदरौआ धाम पहुंचकर कथा स्थल का निरीक्षण किया और धाम परिसर में की जा रही तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से भी चर्चा की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को भी इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने बताया कि कथा स्थल पर भीड़ को नियंत्रित करने से लेकर पार्किंग सहित सभी माकूल व्यवस्थाएं की गई हैं।

news_image

COMMENTS