युवाओं को प्रेरित करने वाली डॉ. शर्मा की इस पुस्तक की केंद्रीय मन्त्री ने की सराहना

  • Sep 10, 2022
  • Umakant Sharma Reporter Bhind

news_image

लेखक डॉ. सुभाष शर्मा ने केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर अपनी पुस्तक भेंट की।

उमाकान्त शर्मा चम्बल संभाग संबाददाता पुष्पांजली टुडे

भिण्ड। मध्य प्रदेश तथा देश के प्रसिद्ध युवा प्रेरक एवं बेस्ट सैलिंग लेखक डॉ. सुभाष शर्मा ( एंटरप्रेन्योर व  मेंटर ऑफ चेंज- नीति आयोग) ने बीते रोज देश की राजधानी दिल्ली में माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और अपनी एमेजॉन नंबर 1 बेस्टसैलर पुस्तक, *"हाउ यूथ कैन विन नाउ"* भेंट की। मंत्री महोदय ने क्षेत्र का नाम रोशन करने, देश व विदेशों में उत्कृष्ट कार्य करने और समाज में योगदान देने, तथा देश के युवाओं को प्रेरित करने का सफल प्रयास करने के लिए डॉ. सुभाष शर्मा की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए इस नई पुस्तक को उन्होंने युवा पीढ़ी के जीवन में सकारात्मक परिर्वतन लाने वाला एक सशक्त मार्गदर्शक संसाधन बताया। गौरतलब है कि डॉ. सुभाष शर्मा पद्मश्री डॉ. विजयकुमार शाह के साथ, 3 सितंबर को महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम श्री भगत सिंह कोश्यारी जी से भी मुंबई राज भवन में  मिले थे। माननीय राज्यपाल तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के साथ डॉ. शर्मा ने राज भवन में स्थापित गणपति जी की पूजा अर्चना व आरती की थी और सभी भक्तों के साथ महाप्रसाद का आनंद लिया था। इसके बाद डॉ शर्मा की पुस्तक का राज्यपाल महोदय के कर कमलों द्वारा महाराष्ट्र में विशिष्ट विमोचन किया गया था। राज्यपाल महोदय ने पुस्तक में गहरी रुचि रखते हुए चर्चा करते समय इसके महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली और लेखक के उत्कृष्ट कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए इस पुस्तक को युवाओं के जीवन में नई आशा और आत्म विश्वास बढ़ाने तथा सफ़लता दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली प्रेरणादाई पुस्तक बताया।  

डॉ सुभाष शर्मा की यह पुस्तक युवाओं द्वारा बहुत पसंद की जा रही है क्योंकि ये सरल अंग्रेजी भाषा में जीवन परिर्वतन के मंत्र सुझाती है तथा युवाओं के जीवन में नई ऊंचाइयों को पाने के सुगम और सार्थक मार्ग प्रशस्त करने में सक्षम है। माननीय कृषि मंत्री जी ने भी अपनी शुभकामनाएं और आर्शीवाद देते हुए आशा जताई कि इस पुस्तक से लाखों लोगों को जीवन में सफलता पाने की प्रेरणा मिलेगी और यह पुस्तक सभी का जीवन सार्थक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। अत्यंत खुशी और गर्व की बात है कि 'कारगिल विजय दिवस' पर दिल्ली में माननीय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा विमोचन के बाद थोड़े ही समय में *हाउ यूथ कैन विन नाउ* पुस्तक एमेजॉन नंबर 1 बेस्ट सैलर बन गई है!मुझे पूर्ण विश्वास है कि लेखक के सार्थक प्रयास आगे भी कई उच्च कीर्तिमान स्थापित करेंगे और युवाओं को सार्थक जीवन जीने के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक