सदस्यों के जुड़ने से जेबीएन मजबूती की ओर प्रमोद बाफना

  • Nov 29, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

जीतो जेबीएन पायोनियर्स की बैठक

बेंगलूरू ।सदस्यों के व्यापारिक उत्थान के लिये प्रतिबद्ध जेबीएन की कार्यशैली, बढ़ते व्यापारिक दायरे एवं सकारात्मक सोच से प्रभावित होकर दिन प्रतिदिन नवीन सदस्यों के जुड़ने का क्रम जारी है। जेबीएन में सदस्य न केवल अपने व्यापारिक हित के बारे में सोचते है साथ ही साथी सदस्यों के व्यापारिक हितों की भी रक्षा करते है और इसी के परिणाम स्वरूप जेबीएन से जुड़ने का क्रम निरंतर जारी है और इससे जेबीएन को मजबूती मिलती है। यह बात जीतो बेंगलुरू नॉर्थ के सचिव व जेबीएन संयोजक प्रमोद बाफना ने एक होटल में आयोजित जेबीएन पायोनियर्स की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि जेबीएन एक ऐसा मंच है जहां पर समाज के पेशेवरों व युवा व्यवसाइयो को अपनी सेवाओं व उत्पादों को व्यापक स्तर पर बताने व व्यवसाय को ऊंचाई पर ले जाने के सुगम अवसर प्राप्त होते है। 

बैठक की शुरुआत नवकार मंत्र से हुई। पायोनियर्स अध्यक्ष  आशीष भंसाली ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि  पायोनियर्स से नित नये सदस्यों का जुड़ना इसकी सफलता की कहानी बया करता है। उपाध्यक्ष मेहुल सकलेचा के अनुसार आज की बैठक में अलग-अलग क्षैणियों के 4 सदस्यों को सम्मिलित किया गया तथा लीडरशिप टीम ने सभी को पौधा देकर सम्मानित किया।बैठक का संचालन करते हुए सचिव रिंकु बाफना ने पॉयोनियर्स सदस्यों द्वारा अल्प समय में किये गये आपसी व्यवसाय का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उनके अनुसार आज की बैठक में 35 सदस्यों के बीच लगभग 68 लाख रुपयों के व्यापारिक समझौते संपन्न हुए। बैठक में उपस्थित जीतो साउथ के जेबीएन सह संयोजक विक्रम बागरेचा ने नेटवर्क बढ़ाने के अधिक व बेहतर तरीके बताये तथा जेबीएन के विकास के विकल्पों को बताया। जीतो बेंगलुरू नॉर्थ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बोहरा के अनुसार सभी सदस्यों को अपने व्यवसायिक उत्पादों व पेशेवरों को उनकी सेवाओं का विवरण रखने के लिये समय दिया गया। राष्ट्रगान से बैठक का समापन हुआ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक