ग्वालियर पुलिस का महिला जागरूकता अभियान

  • Nov 30, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

महिला पुलिस टीम द्वारा ‘‘कन्या छात्रावास’’ की छात्राओं को महिला व साइबर संबंधी अपराधों के प्रति किया जागरूक

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश तथा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल एवं डीएसपी महिला सुरक्षा ग्वालियर श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले के विभिन्न स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर महिला जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 29.11.2023 को अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास में जाकर वहां रहने वाली छात्राओं को विभिन्न अपराधों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के साथ उप निरीक्षक उन्नति उपाध्याय, उप निरीक्षक मधु बंसल, महिला थाना, महिला सुरक्षा शाखा का स्टाफ एवं निर्भया मोबाइल-2 का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


   वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार डीएसपी महिला सुरक्षा ग्वालियर श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे महिला जागरूकता अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास में जाकर वहां रहने वाली छात्राओं व स्कूली स्टाफ को  आजकल हो रहे साइबर अपराधों व महिला संबंधी अपराधों तथा गुड टच बेड टच आदि के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा उन्हे मध्यप्रदेश पुलिस की डायल 100/112 सेवा तथा 1090 महिला हेल्पलाइन से भी अवगत कराया गया और उपस्थित छात्राओं को बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें और उनके साथ हुई किसी भी प्रकार की घटना को नजरअंदाज नहीं करें, उसके संबंध में तत्काल परिजनों व टीचर्स को जानकारी दें। उपस्थित स्कूली बच्चों को बेटी की पेटी के संबंध में अवगत कराया गया कि वह किस प्रकार अपनी शिकायत पेटी में डाल सकती हैं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को गुड टच बेड टच के संबंध में भी जानकारी दी गई।

news_image

COMMENTS