मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया

  • Nov 30, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

स्ट्रांग रूम एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की

कलेक्ट्रेट के कोषालय के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया

भिण्ड । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने आज आईटीआई परिसर भिण्ड स्थित मतगणना स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया और ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था, स्ट्रॉन्ग रूम के बारे में जानकारी प्राप्त की। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन आगामी 3 दिसम्बर को भिण्ड जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाली मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे, उन्होंने विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। 

 इसके साथ ही डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को भी देखा।

  मतगणना टेबलों, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को मतगणना की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अवगत कराया। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी के लिये बनायी गई व्यवस्था को देखा।

उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू तरीके से उपलब्ध रहें, किसी भी वजह से मतगणना प्रभावित नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मतगणना स्थल के निरीक्षण के पश्चात कलेक्ट्रेट के कोषालय के स्ट्रांग रूम का अवलोकन कर डाक मतपत्र की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। 

निरीक्षण के दौरान आयुक्त चम्बल संभाग दीपक सिंह, आईजी चम्बल संभाग सुशांत कुमार सक्सेना, डीआईजी कुमार सौरभ, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक असित यादव, सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री, एएसपी संजीव पाठक, एसडीएम भिण्ड रवि मालवीय, एसडीएम अटेर श्री पराग जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

COMMENTS