संयम यात्रा और तीर्थ यात्रा का प्रारंभ

  • Dec 01, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

बेंगलूरू ।श्री शांतिनाथ श्वेतांबर मूर्ति पूजक जैन संघ श्रीरामपुरम एलन पुरम बेंगलुरू में चातुर्मास का हुआ समापन, आज सुबह प्रातः वेला में श्री श्री शत्रुंजय महातीर्थ की भाव यात्रा हुई, मुनि राजपद्मसागरजी एवं मुनि श्रमणपद्मसागरजी  की पवन निश्रा में शिद्धाचल महातीर्थ के पांच चैत्य वंदन के द्वारा परमात्मा की स्तुति व स्तवन एवं परमात्मा के गुणगान करते हुए शत्रुंजय महातीर्थ की भावयात्रा की, और आज के दिन कार्तिक पूर्णिमा का महत्व यह है, आज के दिन 10 करोड़ मुनियों के साथ में द्राविड़ वारीखिल ने अपने पापों से मुक्त होकर के, कर्मों की जंजीरों से मुक्त होकर के सिद्ध शिला  में पधारे थे और आज के दिन सर्वज्ञ श्री हेमचंद्राचार्य जी का जन्मदिन है ऐसे आचार्य भगवंत जो शासन को मिले हैं जिन्होंने शासन के लिए बहुत काम किया है ऐसे हेमचंद्राचार्यजी ने कुमारपाल महाराज को प्रतिबोध करके पूरे 18 देश के अंदर उन्होंने अहिंसा का पालन करवाया था ऐसैं आचार्य भगवंत को  भावभीनी  वंदना एवं हमारे परिवार के उपकारी श्री साध्वीजी महत्तरा सुमंगलाश्रीजी म.सा का आज जन्मदिन है,आज साधु भगवंत की विहार यात्रा का प्रारंभ हो गया, आज चातुर्मास परिवर्तन  के लाभार्थी श्री सुगनी बाई मंगल चंद आच्छा नरेंद्र भाई आच्छा के निवास स्थान पर मुनि  राजपद्मसागरजी  मुनि श्रमणपद्मसागर जी का आज चातुर्मास परिवर्तन हुआ, और इस चातुर्मास परिवर्तन में अनेक लोगों ने आकर के महाराज साहब को विहार यात्रा की शुभकामनाएं दी और मंगल आशीर्वाद बरसाए।

COMMENTS