फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ग्वालियर शाखा द्वारा ग्लोबल फंड परियोजना के अंतर्गत ह्रदय रोग हेतु स्वास्थय शिविर संपन्न

  • Dec 01, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

ग्वालियर । फैमली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ग्वालियर शाखा की ग्लोबल फंड परियोजना के अन्तर्गत हार्ट केयर सेंटर द्वारा ह्रदय रोग मरीजों के स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने हेतु आज एक शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष चौहान जी उपस्थित थे उन्होंने सभी को बताया 40 साल के बाद हर व्यक्ति को अपने शरीर का विशेष ख्याल रखना चाहिए।४. किसी भी तरह की तकलीफ़ जैसे- साँस फूलना , जल्दी थकना , घबराहट होना, सीने में भारीपन् या दर्द होना।सर्दियाँ हृदय रोगियों के लिए होती हैं बेहद घातक।रखें अपने दिल का ख़याल।।सेव द हार्ट के तहत डॉ आशीष चौहान ने बताये सर्दियों में हृदय रोगियों के लिये सुझाव

१. बहुत सर्दी में बाहर ना निकलें

२. दवाइयों का नियमित सेवन करें।

३. समय पर डॉक्टर की सलाह लें।

कार्यक्रम में विषेश अतिथि के रूप में संस्था के सदस्य श्री भूपेंद्र सिंह तोमर जी उपस्थित थे उन्होंने सभी को स्वास्थय पर जानकारी दी।

कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के चैपरसन डॉ के. के.दीक्षित जी उपस्थित थे। उन्होंने सभी को संस्था की अन्य गतिविधियों पर चर्चा की एवं सभी  से स्वस्थ रहने की अपील की।

कार्यक्रम में संस्था की शाखा प्रबंधक श्रीमती नीलम दीक्षित जी उपस्थित थी।उन्होंने सभी को ग्लोबल फंड परियोजना के अन्तर्गत आने वाले सभी कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

कार्यक्रम का संचालन संस्था के कार्यक्रम अधिकारी श्री अछेंद्र सिंह कुशवाह द्वारा किया गया। एवं आभार पंकज अग्रवाल द्वारा किया गया।

शिविर में  20 से 25 ह्रदय रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया  एवं साथ में ई.सी.जी. भी किया।

शिविर को सफल बनाने में संस्था की ओर से श्री जी. आर.रमेश, श्री आशीष सोनी,स्वाति तोमर,बरखा पाठ्य,मुस्कान रावत का मुख्य योगदान रहा।ग्लोबल फंड परियोजना की ओर से परामर्शदाता प्रज्ञा श्रीवास्तव जी,द्वारा सभी को परामर्श दिया गया ।

news_image
news_image

COMMENTS