जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी व्यवस्थाओं की जानकारी

  • Dec 02, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

    सतना मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान संपन्न होने के पश्चात मतगणना का कार्य 3 दिसंबर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतगणना प्रक्रिया और शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, विधि-सम्यक मतगणना संपन्न कराने के लिये किये गये प्रबंधों तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार भी उपस्थित थे।

     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारंभ की जायेगी। इनमें सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी और इसके 30 मिनट बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ की जायेगी। उन्होने बताया कि विधानसभावार अलग-अलग गणना के लिये सात कक्षों में मतगणना की व्यवस्था की गई है। भारत निर्वाचन आयोग के प्राप्त अनुमोदन अनुसार विधानसभा क्षेत्र 65 मैहर और 67 रामपुर बघेलान के गणना कक्ष में 18-18 टेबिल पर ईवीएम की मतगणना होगी। अन्य सभी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 चित्रकूट, 62 रैगांव, 63 सतना, 64 नागौद और 66 अमरपाटन में 14-14 टेबिल लगाई जायेंगी। डाक मतपत्रों की गणना के लिये चित्रकूट और मैहर विधानसभा में 2-2, रैगांव, नागौद, अमरपाटन और रामपुर बघेलान में 3-3 तथा सतना विधानसभा में 4 टेबिलें लगाई जा रही हैं। ईवीएम की मतगणना में चित्रकूट और रैगांव की मतगणना 19-19 राउण्ड, सतना, नागौद और अमरपाटन की 20-20 राउण्ड तथा मैहर और रामपुर बघेलान विधानसभा की मतगणना 17-17 राउण्ड में पूरी होगी।

news_image

COMMENTS