जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु निशुल्क कोचिंग

  • Dec 02, 2023
  • Ashwani Awasthi Pushpanjali Today

news_image

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु निशुल्क कोचिंग 


 अमलीपदर_गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले नवीन तहसील अमलीपदर क्षेत्र के स्कूलों में सभी पालकों का सपना होता है कि उनका बेटा,बेटी जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययन करें परंतु उचित मार्गदर्शन व सही अध्यापन की व्यवस्था न होने के कारण प्रतिभावान होते हुए भी पीछे हो जाते है जिलाधीश श्री आकाश छिकारा  जी के दिशा निर्देश व प्रेरणा से जिला के पांचो विकासखंड के सभी स्कूलों में जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु विशेष कालखंड में कोचिंग की व्यवस्था की गई है प्रत्येक शनिवार को संकुल केंद्र में विशेष कोचिंग व मॉक टेस्ट जिले के 150 संकुल को केंद्र बनाए गए हैं अध्यापन के लिए दक्ष विशेषज्ञ की सेवाएं ली जा रही है डिजिटल कंटेंट व व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पाठ्यवस्तु, अभ्यास पुस्तिका के साथ ही पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया जा रहा है संकुल केंद्र कोदोभाटा के नोडल समन्वयक श्री भागीरथी नागेश   के अवलोकन के दौरान कन्या प्राथमिक शाला अमलीपदर, प्राथमिक शाला कोदोभाटा और प्राथमिक शाला खैरमाल,प्राथमिक शाला आमपारा, में विषय  शिक्षक के द्वारा नवोदय विद्यालय की तैयारी करते हुए पाया गया शिक्षकों के द्वारा संसाधन एवं विषय कंटेंट के संबंध में समस्याएं बताई जिसे समन्वयक द्वारा यथाशीघ्र दूर करने की बात कही गई है श्री भागीरथी नागेश ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया  कि इस बार कोई भी छात्र अध्यापन व परीक्षा से वंचित न हो शत प्रतिशत सफलता के लिए पालकों से संपर्क करने की प्रेरित किया गया है जिसके लिए संकुल स्तर पर प्रत्येक शनिवार को शास.कन्या प्राथमिक शाला अमलीपदर मे  नवोदय परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग शुरू की गई है

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक