पाली की यही पुकार परिवर्तन हो इस बार

  • Dec 03, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पाली : राजस्थान में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं और जनता अब चंद महीनों बाद होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर उत्साहित नजर आ रही है और लोकसभा चुनावों में दोनों पार्टियों के प्रत्याशीयों को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है।बात करें भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सांसद पी पी चौधरी जी के कामों को लेकर आम जनता संतुष्ट नजर नहीं आ रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं और संगठन के भीतर भी सांसद महोदय की कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष का भाव काफी मौकों पर स्पष्ट दिखाई दिया है। पिछले दिनों विभिन्न सर्वे एजेंसियों के द्वारा करवाए गए सर्वे में भी सांसद के कामकाज को लेकर रिपोर्ट संतोष जनक नहीं थी।इन सब परिस्थितियों के हिसाब से इस बार पाली लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद का टिकट काटे जाने की पूरी पूरी शत् प्रतिशत संभावना नजर आ रही है। अगर ऐसा संभव हो गया तो पार्टी नये चेहरे की तलाश में जुटी हुई है। जैसा कि सर्व विदित है पाली लोकसभा सीट किसान वर्ग से ताल्लुक रखने वाली बाहुल्य सीट मानी जाती है। नये चेहरे जिसमें सबसे प्रमुखता और मजबूती से जो नाम उभर कर आएं है वो है - *मांगीलाल चौधरी (बिजोवा) ,भेराराम चौधरी इत्यादि नामों को लेकर जनता में चर्चाओं का दौर है।इन नामों में अगर देखें तो सबसे मजबूत दावेदार मांगीलाल चौधरी (बिजोवा) नजर आ रहे हैं। मांगीलाल चौधरी लंबे समय तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के विभिन्न पदों पर पाली, जोधपुर, जयपुर, दिल्ली में काम कर चुके हैं।पूर्व में राजस्थान प्रदेश के सह संगठन मंत्री और जोधपुर प्रान्त के संगठन मंत्री भी रह चुके हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भी विभिन्न संगठनात्मक दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में इनको प्रदेश आईटी सेल सहसंयोजक की जिम्मेदारी दी थी जिसको इन्होंने बखूबी निभाया। बंगाल, तेलंगाना के विधानसभा चुनावों में पार्टी ने इनको जिम्मेदारी दी उसको भी इन्होंने बखूबी निभाया। स्थानीय स्तर से लेकर दिल्ली तक आपकी पकड़ मजबूत मानी जा रही है।इस हिसाब से देखा जाए तो पार्टी इस बार के लोकसभा चुनावों में मांगीलाल चौधरी के चेहरे पर दांव खेल सकती है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक