मुरैना से दिनेश गुर्जर दिमनी से नरेंद्र तोमर अंबाह से देवेंद्र सखवार सुमावली से ऐदल सिंह जौरा से पंकज उपाध्याय सबलगढ़ से सरला रावत विजई

  • Dec 04, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 मुरैना। रविवार को मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों की मतगणना प्रात: 8 बजे आरंभ हुई और दोपहर बाद स्थिति स्पष्ट हो गई तथा जिले की तीन-तीन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस व भाजपा का कब्जा रहा। प्रतिष्ठापूर्ण जिले की दिमनी विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने प्रतिदिन दी बसपा के बलवीर सिंह को भारी मतों से हराया। 

मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीट मुरैना, दिमनी, अंबाह, सुमावली, जौरा एवं सबलगढ़ के लिए रविवार की सुबह आरंभ हुई। मतगणना में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने जिले की दिमनी, सुमावली एवं जौरा विधानसभा मैं कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत के राउंड में वह पीछे होते चले गए। मतगणना पूरी होने के पश्चात जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना द्वारा सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सर्टिफिकेट जारी किए गए। इसके पश्चात निर्वाचित प्रत्याशियों ने जनता को धन्यवाद दिया।

बॉक्स:

मुरैना विधानसभा सीट से कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुरैना विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी दिनेश गुर्जर को 73695, भाजपा प्रत्याशी रघुराज कंसाना को 53824 एवं बसपा प्रत्याशी राकेश रुस्तम सिंह को 37167 मत मिले और कांग्रेस प्रत्याशी 19871 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए। 


बॉक्स:

सुमावली में पूर्व मंत्री ऐदल सिंह विजई

सुमावली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे। यहां भाजपा प्रत्याशी ऐदल सिंह कंसाना को 72508, बसपा के कुलदीप सिंह सिकरवार को 56500 एवं कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह को 55289 वोट मिले और भाजपा प्रत्याशी 16008 वोटो से चुनाव जीत गए। 

बॉक्स:

सबलगढ से भाजपा की सरला विजई

सबलगढ़ विधानसभा में भाजपा एवं कांग्रेस में कडा मुकाबला हुआ, जिसमें भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सरला विजेंद्र रावत को 66787 कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ कुशवाह को 56982 एवं बसपा प्रत्याशी सोनी धाकड़ को 51153 वोट मिले तथा भाजपा प्रत्याशी 9805 वोटो से निर्वाचित घोषित की गई। 

बॉक्स:

जौरा में पंकज ने सर्वाधिक मतों से की जीत दर्ज

जिले की जौरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी की पूरे जिले में बड़ी जीत हुई और यहां भाजपा के सूबेदार सिंह सिकरवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने बड़े अंतर से हराया। यहां कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय को 89253, भाजपा प्रत्याशी सूबेदार सिंह को 58972 एवं बसपा प्रत्याशी सोनेराम कुशवाह को 37038 मत मिले और इस तरह कांग्रेस प्रत्याशी 30281 वोटो से निर्वाचित घोषित हुए। 

बॉक्स:

केन्द्रीय मंत्री तोमर ने बसपा को दी मात

जिले की दिमनी विधानसभा चर्चित सीट से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बलवीर सिंह डण्डोतिया ने कड़ी टक्कर दी और आरंभ के लगभग 11 राउंड तक वह भारी बढ़त बनाकर चले, लेकिन बाद के 7 राउंड में वह पिछड़ते चले गए और अंत में वह भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर से 24461 मतों से हार गए। इस विधानसभा में भाजपा के नरेन्द्र सिंह को 79137, बसपा के बलवीर सिंह डण्डोतिया को 54676 एवं कांग्रेस के रविन्द्र सिंह तोमर को 24006 मत प्राप्त किए।

बॉक्स:

कांग्रेस के देवेन्द्र ने भाजपा के कमलेश को हराया

जिले की सुरक्षित अंबाह सीट से शुरूआती राउंड से ही कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र सखवार लगातार भाजपा प्रत्याशी से प्रत्येक राउंड में बढ़त बनाते चले गए और अंत में 221्र09 मतों से निर्वाचित घोषित हुए। अंबाह विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सखवार को 79274, भाजपा प्रत्याशी कमलेश जाटव को 57165 एवं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामबरन को 4146 वोट ही प्राप्त हुए।

news_image
news_image
news_image

COMMENTS