चतुर्थ अखिल भारतीय सीरवी समाज की खेलकूद प्रतियोगिता महाकुंभ का आगाज 25 दिसंबर से

  • Dec 07, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

15 प्रकार की होगी प्रतियोगिताएं देशभर से सीरवी समाज के खिलाड़ी लेंगे भाग

पाली : चतुर्थ अखिल भारतीय सीरवी  समाज खेल प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन इस बार कुशालपुरा में स्थित मरूधर केशरी विद्यालय में होगा। किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन बेरा गोडवा मैदान में होगा।इस प्रतियोगिता में 15 प्रकार की गतिविधियां आयोजित होगी। जिसमें देशभर से सीरवी समाज के खिलाड़ी भाग लेगे। प्रतियोगिता 25 दिसंबर से प्रारंभ होगी और इसका समापन 29 दिसंबर को होगा। तरुण सीरवी ने बताया कि प्रतियोगिता में किक्रेट, फुटबॉल, वालीबॉल शूटिंग पुरूष वर्ग तथा कबड्डी, खो खो,  वालीबॉल स्मैश, टेबल टेनिस सिंगल व डबल, बैडमिंटन सिंगल व डबल, एथलेटिक्स, मैराथन दौड़, चित्रकारी, फैशन शो राजस्थानी पोशाक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता पुरूष व महिला वर्ग दोनो में होगे। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता महिला वर्ग में होगी। खेल प्रतियोगिता के संजोजक अगराराम चोयल ने कहा कि समाज की खेल प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने, युवाओं में नेटवर्किंग बढ़ाने, उनकी खेल को प्रदर्शित करने तथा आपसी जुड़ाव बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता के सकारात्मक परिणाम मिलेगे। उन्होंने कहा कि समाज में एक से बढ़कर एक खेल प्रतिभा छुपी है और महाकुंभ उन प्रतिभाओं को तलाश- तलाशकर एक मजबूत मंच दिलाने को प्रतिबद्ध है। दुर्गाराम पंवार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में समाज के बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग लेगे। इस कार्यक्रम में सीरवी समाज के अनेक गणमान्य उपस्थित रहेंगे।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक