सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर कलेक्टर को लगाया गया सेना ध्वज और लेपल पिन

  • Dec 08, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

  सतना सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर गुरुवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के अधिकारियों द्वारा सशस्त्र सेना ध्वज और लेपल पिन लगाया गया। कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सहयोग राशि तथा दिवस के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुनींद्र त्रिपाठी, इंद्रजीत सिंह उपस्थित रहे। इसी प्रकार जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के अधिकारियों द्वारा सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, अपर कलेक्टर ऋषि पवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सशस्त्र सेना ध्वज और लेपल पिन लगाया गया। कर्नल मुनींद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। झंडा दिवस के उपलक्ष्य में एकत्रित अनुदान को सेना में शहीद हुये सैनिकों तथा उनके आश्रितों के कल्याणार्थ तथा विकलांग और अदम्य साहसी योगदान देने वाले सेवानिवृत्त सैनिकों की योजनाओं पर व्यय किया जाता है।

     उल्लेखनीय है कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सैनिक देश की रक्षा, आंतरिक सुरक्षा और प्राकृतिक आपदाओं में कर्त्तव्य पालन करते हुए वीरगति को प्राप्त हो जाते हैं। इन सैनिकों को स्मरण करने, सम्मान देने तथा देश के नागरिकों द्वारा सैनिकों के प्रति सम्मान भाव प्रकट करने के लिए वर्ष 1949 से प्रतिवर्ष 7 दिसंबर, को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस पर मोटर वाहनों में लगने वाले कार ध्वज तथा प्रतीक ध्वज वितरित करने से संग्रहित राशि से शहीद सैनिकों के आश्रित परिजन, दिव्यांग सैनिकों, पूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण एवं पुनर्वास से संबंधित आर्थिक सहायता योजनाएँ संचालित की जाती हैं।

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक