*शिवाजी पब्लिक स्कूल परिसर प्रांगण में बच्चों ने लगाया बाल मेला अभिभावकों और शिक्षकों ने की खरीदारी

  • Dec 13, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

भिंड ग्वालियर मालनपुर सीमा स्थित शिवाजी पब्लिक स्कूल में बच्चों आत्मनिर्भर बनाने के लिए बाल में मेले का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया स्कूल प्रांगण की सजावट कर बाल मेला लगाया गया इस मेले में विभिन्न प्रकार की सामग्री बेचने की स्टाल लगाए गए जिन्हें देखकर लोग प्रभावित भी हुए हैं स्कूल संचालक दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू ने बताया है कि आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इस बाल मेले का आयोजन किया गया इस मेले में नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्टोल लगाकर बाल मेले का आयोजन किया स्कूल प्राचार्य नेहा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि हर बर्ष 14 नंबर जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस पर लगाते थे लेकिन इस वर्ष दीपावली की छुट्टी होने से आज बाल मेला लगाया गया है स्कूल संचालक ने बच्चो को मेले में खरीदी के लिए कुछ राशि का भी वितरण किया जिससे बच्चे आत्मनिर्भर बने और आगे कुछ कर दिखाएं मेले का आयोजन पत्रकारों द्वारा फीता काटकर किया एवं स्कूल संचालक भी मौजूद रहे  

 *बाल मेले में विभिन्न प्रकार की कार्यक्रम किए गए* 

बाल मेले में बच्चों ने स्लॉट में चार्ट, पेटीज, बर्गर, पानी के वतासे से चाऊमीन समोसे, फल, कोल्ड ड्रिंक, चिप्स,उवले हूए चने, छोले भटूरे,वेल पुरी, आदि की स्टोर लगे इसमें अभिभावकों और शिक्षकों ने खरीदारी की इस मेले में शिवाजी पब्लिक स्कूल किस तरह से स्टॉप मौजूद रहा स्टाफ अर्जुन सर, अनूप त्यागी, नेहा सिंह, राखी मुदगल, पूजा भदौरिया, रचना झा, विवेक कौरव, सुनील सर, प्रिया जैन, नैंसी जैन, लक्ष्मी भदकारिया, आरती घोषी, सुमन लता, राजेश सर, प्रीति जादौन, रितु तिवारी, आरती शर्मा, सुभाषी गोयल, खुशी तोमर, लता झा आदि का सहयोग रहा

news_image
news_image

COMMENTS