स्कूल आंगनवाड़ी के नल कनेक्शन का सत्यापन करायें कलेक्टर

  • Dec 15, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल निगम के कार्यों की समीक्षा

    सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने गुरुवार को जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर सिंचाई योजनाओं और जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 2492 विद्यालयों और 1540 आंगनबाड़ियों में स्वीकृत नल कनेक्शन की कार्यपूर्णता की जानकारी का सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर कार्यपालन यंत्री जल संसाधन रामसुजान नट, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी शरद सिंह तथा जल निगम के अधिकारी और लॉरसन एंड टुब्रो कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

    पेयजल की समीक्षा बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के नागौद, सोहावल, मझगवां विकासखंड में स्वीकृत नवीन 220 नल जल योजनाओं में 149 योजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं। 66 योजनाएं प्रगति पर है। जिनमें 16 योजनाएं दिसंबर 2023 तक पूर्ण कर ली जाएंगी। विद्यालयों में स्वीकृत 2492 नल कनेक्शन में 2189 और आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वीकृत 1540 कनेक्शन में 1326 पूर्ण कर लिए गए हैं। कलेक्टर श्री वर्मा ने विभाग के कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में किए गए कार्य का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए।

    जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि बाणसागर बांध मार्कण्डेय घाट रामनगर से सतना और मैहर जिले के पांच विकासखंड रामनगर, मैहर, उचेहरा, अमरपाटन एवं रामपुर बघेलान के 980 ग्रामों की 17.48 लाख जनसंख्या को पेयजल उपलब्ध कराने 1135 करोड़ लागत की सतना-बाणसागर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना का निर्माण लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड चेन्नई द्वारा किया जा रहा है। जल निगम के आधिपत्य में अब तक योजना का 88 प्रतिशत काम पूरा किया गया है। जिसमें इंटेकवेल का 96 प्रतिशत, जल शोधन संयंत्र का 98 प्रतिशत और सुरंग की खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें 1500 मीटर लंबाई की सुरंग में 635 मीटर में लाइनिंग हो गई है।

     कलेक्टर ने जल निगम और लार्सन एंड टुब्रो के प्रतिनिधियों को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अभी तक 93 टंकियां का कार्य अप्रारंभ रहने और कार्य अवधि बढ़ाने पर नाराजगी व्यक्त की। बड़ा इटमा गांव में 100 प्रतिशत कनेक्शन दिए जाने की जानकारी का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्वे के दौरान पाए गए हाउसहोल्ड की संख्या कनेक्शन के दौरान कम पाए जाने पर संबंधित सर्वे एजेंसी का भुगतान रोकने के निर्देश दिए। बताया गया कि सतना जिले के शेष विकासखंड सोहावल के 238 गांव, मझगवां के 304 और नागौद के 243 गांवों में पेयजल पहुंचाने 1872 करोड़ की सतना-बाणसागर ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना का काम भी ग्राम झिन्ना (बाणसागर) में शुरू किया गया है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक