दबोह में खाद के लिये परेशान अन्नदाताओ ने थाने के सामने किया चक्काजाम कर प्रदर्शन

  • Dec 15, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दबोह-

   खेतो के लिए खाद अतिआवश्यक है और किसान की रोजी रोटी के लिए खेती आवश्यक है परंतु इन सबमे आवश्यक खाद मिलने में किसानों को बड़ी परेशानी आ रही है।दरअसल मामला तहसील लहार के दबोह का है।जहां पर क्षेत्रीय किसानों को शासकीय खाद्य नही मिल पा रहा है।जिसके चलते गुरुवार को किसानों ने थाना दबोह के सामने चक्काजाम कर जमकर प्रदर्शन किया और किसान एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए।लगभग 1 घण्टे तक मुख्य मार्ग पर जाम की स्तिथि बनी रही जिसके चलते आने जाने वाले लोगो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा।कुछ देर बाद मौके पर मामले को शांत कराने के लिए थाना दबोह पुलिस ने जहमत जुटाकर किसानों से बातचीत तो की परन्तु कोई हल न निकला।जिसके कुछ देर बाद सूचना पर मौके पर नायाब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत कर उन्हें खाद दिलाने का भरोसा दिलाया।जिसके बाद वह अपने साथ किसानो को लेकर थाना परिसर में पहुंचे और वहीं पर खाद्य की पर्ची बनवाई।जिसके बाद खाद मिलना शुरू हो सकी।सूत्रों की माने तो गोदाम प्रभारी पर कई अन्य जगहों का चार्ज भी है जिसके चलते वह यहां कम समय दे पाते हैं जिसकी वजह से किसानो को खाद्य की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।


प्राइवेट दुकानों पर बिना रेट व स्टॉक चस्पा किये ऊंचे दामो में बेची जा रही खाद


सूत्रों की माने तो दबोह व क्षेत्र में स्थापित खाद्य की दुकानों पर खाद्य ऊंचे दामो में बेची जा रही है।साथ ही दुकानदार दुकानों पर रेट सूची व स्टॉक चस्पा नही किये हैं।जिसकी वजह से किसानों को शासकीय खाद न मिलने की वजह से प्राइवेट दुकानों से खाद लेने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।परंतु अगर वरिष्ठ अधिकारी इस ओर ध्यान दें तो खाद की कालाबजारी रुक सकती है।

news_image
news_image

COMMENTS