लंबित प्रकरणों का जल्द निराकरण करें एसपी डॉ. यादव

  • Dec 19, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड । पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव की अध्यक्षता में पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार पाठक एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारी की उपस्थिति में वर्ष के अंत में लंबित गंभीर अपराधों लंबित मर्ग,लंबित चालान के निकाल हेतु एवं मुख्यमंत्री म.प्र.शासन व पुलिस मुख्यालय की मंशानुरूप धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर / डी० जे०/सम्बोधन प्रणाली) के अनियंत्रित व नियम विरूद्ध प्रयोग पर संबंधित धर्म गुरूओं से संवाद व समन्वय के आधार पर अवैध लाउडस्पीकरों को हटावाया जाये तथा निर्धारित डेसिबल का अनुपालन कराया जावे एवं गंभीर अपराधों एवं आदतन अपराधियों की जमानत कार्यवाही के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के विषय पर बिन्दुबार चर्चा की गई।

समीक्षा बैठक में समस्त थाना प्रभारियों को थाने स्तर पर महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेकर प्रथम पर्यवेक्षण अधिकारी थानावार समीक्षा करायी जाकर प्राथमिकता के आधार पर निकाल करें एवं सी०एम० हेल्प लाईन में लंबित शिकायतों के संबंध में शिकायतकर्ता से स्वयं संबाद करें, उनकी समस्या सुने और उनका निराकरण संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध फायर आर्म्स एवं असमाजिक तत्वों आदतन अपराधियों की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को आमजन से अच्छा व्यवहार करने एवं तत्संबंध में अपने अधीनस्थों को भी अवगत कराने हेतु निर्देशित किया।

COMMENTS