विकसित भारत संकल्प यात्रा से मिल रहा है हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ

  • Dec 19, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मैहर जिले के ग्रामों में प्रचार रथ से किया गया योजनाओ का प्रचार

    सतना /मैहर जिले के सभी नगरीय निकायों और ग्रामीण निकायों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार रथ के माध्यम से आमजनों को केंद्र और राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया जा रहा है। सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन मैहर जिले के ग्राम धनेड़ीखुर्द, बिनैका, किरहाई, इटमाकोठार, सुलखमा और नादो में पहुंचा और एलईडी स्क्रीन पर शासन की विभिन्न योजनाओं के चलचित्र प्रदर्शित करते हुये योजनाओं से ग्रामीणवासियों को अवगत कराया। अमरपाटन विकासखंड के ग्राम किरहाई और इटमाकोठार के विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री रामखेलवान पटेल भी शामिल हुये। उन्होने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बताते हुये कहा कि सरकार द्वारा लोगों के जीवन में खुशहाली लाने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है। इस उद्देश्य से सरकार द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” शुरू की गई है। संकल्प यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी योजनाओं का लाभ देने गाँव-गाँव और शहर-शहर पहुँच रही है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि कोई गरीब मूलभूत सुविधाओं से वंचित ना रहे, हर गरीब के जीवन में भी खुशियां आएं। इसलिए केन्द्र सरकार द्वारा पीएम आवास, उज्जवला और आयुष्मान भारत जैसी अनेक गरीब कल्याण आधारित योजनाएं संचालित की जा रही हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि ’हमारी सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है’। इसलिए हर गरीब के जीवन में बदलाव लाने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत “मोदी जी की गारंटी“ वाली गाड़ी हर घर तक पहुँचेगी, ताकि हर गरीब को उसकी पात्रता के अनुसार हितलाभ प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास समिति की सभापति तारा पटेल, विजय पटेल सहित स्थानीय प्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक