कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी आवेदकों की समस्याएं

  • Dec 20, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले आवेदकों की समस्याओं को सुना एवं निराकरण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। मंगलवार को जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं पर आधारित कुल 83 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों का निराकरण किये जाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए। जनसुनवाई में कसरावद के ग्राम रामपुरा से आएं आवेदक कैलाश पिता रामसिंग यादव ने कलेक्टर श्री शर्मा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि अनावेदकों द्वारा संगनमत होकर धोखाधड़ी कर मेरी कृषि भूमि की बिक्री रजिस्ट्री कर कब्जे में कर ली गई है। इस मामले में कलेक्टर श्री शर्मा ने तुरंत गुगल मीट से जुड़े कसरावद तहसीलदार को निर्देशित किया कि अब तक इस प्रकरण का निराकरण क्यों नहीं हुआ है। कलेक्टर श्री शर्मा ने तहसीदार को व्हाटसअप पर आवेदन की कॉपी भेजकर कल तक इस प्रकरण का जवाब मांगा है।


इसी प्रकार जनसुनवाई में महेश्वर तहसील के उस्मान पिता थप्पा ने नामांतरण नहीं होने की समस्या बताई। इस मामले में कलेक्टर श्री शर्मा ने महेश्वर तहसीलदार को व्हाटसअप पर आवेदन भेजकर कहा कि इनका नामांतरण अब तक क्यों नहीं हो रहा है इसका जवाब चाहा है। 


इस दौरान जनसुनवाई में कलेक्टर श्री शर्मा के समक्ष आवेदकों ने पट्टा निरस्त कर पुनः सर्वे कराने, शहरी पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, रुपये वापस दिलाने सहित कई विभिन्न शिकायतों के आवेदन को सुना और संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक