रामप्रसाद बिस्मिल जी का शहादत दिवस मनाया गया

  • Dec 21, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

अंबाह... सरफरोशी की तमन्ना हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजू ए कातिल में है यहीं जय घोष से ,भारत माता की जय घोष के साथ आज पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी का शहादत दिवस मनाया गया जिसमें बिस्मिल संग्रहालय मुरैना से मसाल यात्रा चलकर बिस्मिल जी की पैतृक गांव व जन्म भूमि गांव बरवाई  भदौरिया पुरा में पहुंची जिसमें जय घोष के साथ मसाल यात्रा का स्वागत किया गया साथी उनको याद किया गया इस मौके पर प्रशासनिक स्तर पर पोरसा  से तहसीलदार  जादौन साहब, जनपद पंचायत सीईओ देवेंद्र जैन , पोरसा जनपद  अध्यक्ष योगेश तोमर, बरवाई  सरपंच रामनरेश शर्मा, पूर्व जनपद सदस्य खेमसिह भदोरिया  रामप्रकाश मरैया  रामलाल फौजी राजेश शर्मा राजो उपाध्याय  सहित अन्य समाज सेवी ,व क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। यात्रा का जगह-जगह स्वागत अभिनंदन किया गया जिसमे अम्बाह से महेश बिकल स्कूल के बच्चो द्वारा सुन्दर  देश भक्ति प्रस्तुती की गयी वहीं इसके संबंध में लगभग एक दर्जन  गांवो में संबंध पर चर्चा कर लोगों को जागरूक किया गया शहीद पार्क के पास मेले का आयोजन हुआ समाज सेवी सरपंच रामनरेश शर्मा ने मेले में खरीदारी कर सभी दुकानदारों को प्रति बर्ष दुकानो को लग बाने को कहा और सभी क्षैत्र बासियो को जागरूक किया गया था,अमर शहीद पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल के शहादत दिवस पर पर आने वाली मशाल यात्रा के प्रचार प्रसार पर व्याख्यान् माला वह परिचर्चा कर लोगों को जागरूक कर आज दिनांक 19 दिसंबर को ग्राम बरवाई  पर यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जिसमें लाल सिंह किरार, सुरेंद्र सिंह तोमर, राजबीर आरोलिया, जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक धर्मेंद्र सिसोदिया ज़िला समन्वयक सतीश सिंह तोमर, विकास खंड समन्वयक रामकेश सिंह सिकरवार ,प्रेमदीप कुलश्रेष्ठ, सहित जन अभियान परिषद के व एम एस डब्ल्यू के छात्रों ने पैदल यात्रा में शामिल होकर गौरवशाली इतिहास को जाना।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक