शिवाजी पब्लिक स्कूल में फायर ब्रिगेड टीम के द्वारा स्कूल के बच्चों को आग पर काबू पाने का वताया तिरीका

  • Dec 21, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मालनपुर भिंड ग्वालियर सीमा पर स्थित शिवाजी पब्लिक स्कूल में पूलिस फायर ब्रिगेड विभाग ने  आग से सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। मालनपुर फायर ब्रिगेड  प्रभारी निरीक्षक सतीश चतुर्वेदी के नेतृत्व में अग्निशमन दस्ता के सदस्यों ने सबसे पहले कागज के ढेर में आग लगाकर कार्बन डाइऑक्साइड से आग से बचा कर दिखाया। इसके बाद दूसरी कड़ी में पेट्रोल डीजल लगने वाली आग लगा को बुझाने तरीका  बताया गया। इस दौरान दिखाए गए तरीकों पर उत्साहित स्कूली बच्चों द्वारा बीच-बीच में तालियां बजाते रहे। फायर पुलिस आरक्षक नारायण शर्मा ने बताया  कि अपनी छोटी सी गलती से बाड़ी दूर घटना में बदल जाती है जिससे हमें सावधान एवं जागरूक होने की जरूरत है बच्चों अगर कहीं आग की दुर्घटना हो तो सबसे पहले फायर पुलिस को सूचना दें अगर आपने घर घरेलू सिलेंडर से गैस रिसाव हो रही है और आप कहीं गए हैं किचन बन्द तो सबसे पहले आए खिड़की दरवाजे खोल दे जिससे गैस का फैलाव हो जाए और दुर्घटना होने से पहले ही उसे पर काबू सके फायर स्टेशन प्रभारी चतुर्वेदी ने कहा कि इस स्कूल में जो  आग बुझाने के जरूर की सारी चीज उपलब्ध है यह देखकर हमें बहुत अच्छा लगा है शिवाजी पब्लिक  स्कूल संचालक से निजी स्कूल संचालकों को सीख लेनी चाहिए आग बुझाने  लिए जागरूकता होना आवश्यक है, आग लगने के बाद उससे निपटने के तरीके बताएं गए। प्रदर्शन इसलिए किया गया ताकि आम लोगों व स्कूली बच्चों को आग बुझाने पर खुद का बचाव करने के साथ-साथ आग पर काबू पा सकें। इस प्रकार के आयोजन से प्रभावित होकर स्कूल संचालक दिनेश परिहार उर्फ बंटू ने अग्नि शमन पदाधिकारी एवं समस्त स्टाफ को माल्याअर्पण श्रीफल श्रीफल सोल एवं  तस्वीर देकर सम्मानित किया। इस उपलक्ष उपस्थित अग्निशामक पदाधिकारी सतीश चतुर्वेदी , नारायण शर्मा, बिशन सिंह, हेमंत श्रीवास्तव, जयवीर सिंह, रामकृष्ण रघुवंशी, जितेंद्र राठौड़ सुदामा शर्मा, एवं समस्त स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक